आप अपने आपकों कमजोर नहीं आकें: हीना
बाड़मेर:
आप अपने आपकों कभी भी दूसरों से कमजोर नहीं आकें। आप में भी वो सब शक्तियां हैं जो एक श्रेष्ठ इंसान में होती हैं। आप अपने उपर पूरा भरोसा रखें। आत्मविश्वास को बढाएं। प्रत्येक कार्य में कठीन परिश्रम करें। कर्म ही पूजा हैं, तो आपकों हमेशा सफलता मिलेंगी। ये विचार दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा हीना भादू ने शहर में स्थित किसान छात्रावास में उपस्थित छात्र-छात्राओं से कही। हीना ने कहा कि सफलता के सूत्रों को लिखकर हमेशा अपने सामने रखें। प्रतिदिन उन सूत्रों के अनुसार कार्य करें। पढाई को खुश होकर करें ताकि कुछ भी पढ़ों तब अपने मन में खुशी महसूस हों। पढाई को बोझ नहीं समझकर अपना एक परम कर्तव्य समझें। इस अवसर पर छात्रावास के बालक-बालिकाओं ने हीना से बहुत सारे सवाल जवाब कियें। इस मौके पर छात्रावास कार्यकारिणी के अध्यक्ष बलवंतसिंह चैधरी, सदस्य प्रो. पांचाराम चैधरी, छात्रावास व्यवस्थापक अमृतकौर चैधरी एवं धर्माराम चैधरी ने भी बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप भी हीना की तरह सफलता के सूत्र तय कर फिर उन सूत्रों को आत्मसात् करते हुए आगे बढ़ें। सभी ने हीना को छात्रावास के विद्यार्थियों को मोटिवेशन करने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर छात्रावास के विद्यार्थियों ने विश्वास दिलवाया कि जो बातें हीना ने बतायी हैं यह हमारे जीवन में बहुत प्रभावकारी साबित होंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें