दूसरे दिन भी महिला का शव नहीं उठाया, इलाज के दौरान महिला की मौत ने पकड़ा तुल
बाड़मेर
राजथान के बाड़मेर जिला मुख्यालय के डीएचटी निजि चिकित्सालय में इलाज के दौरान हुई मौत का मामला दूसरे दिन तुल पकड़ता जा रहा है और मृतक के परिजन व समाज के लोग निजि चिकित्सालय को सीज करने व डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है और उन्होने शव उठाने से इंकार कर दिया है और समाचार लिखे जाने तक शव नहीं उठाया और समझाईस का प्रयास चल है, वही इस मामले में परिजनो की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला गुरूवार की रोज ही दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी । पुलिस ने समाज के लोगो से समझाईस का प्रयास किया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिजन शव उठाने को राजी नही हुए है ।
बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र के तारातरा निवासी लुणी देवी की इलाज के दौरान मौत पर परिजनो ने चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग पर अड़ गये है वही इस पुरे मामले में अब दर्जी समाज के लोग भी शामील हो गये है दर्जी समाज के महामंत्री दौलत राम ने आरोप लगाते हुए कहा है की इस पुरे मामले में पुलिस व प्रशासन ने कोई अब तक कार्यवाही नही की है जब तक कोई कार्यवाही नही की जाऐगी तब तक शव को नही उठाया जाएगा ।
बाड़मेर वृताधिकारी
औमप्रकाश गौतम के मुताबिक इस पुरे मामले मे परिजनो की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हो गया है और मृतका का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया है चिकित्सको का एक बोर्ड बनाकर पुरे मामले की जांच करवाई जा रही है दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही का अमल में लाई जाऐगी परिजनो व समाज के लोगो से समझाईस की जा रही है वही कानुन व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता हॉस्पीटल में तैनात किया गया है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें