नौ दिनों तक होगी मां दुर्गा की आराधना
बाड़मेर. 
नवरात्रा महोत्सव का शनिवार से आगाज हो जाएगा और देश भर में गली-मोहल्लों में युवक-युवतियों की चहल-पहल और डांडियों की टंकार सुनाई देगी। नवरात्रा महोत्सव को लेकर शुक्रवार को देश भर के मंदिर सजे-धज्जे नजर आए। माता की प्रतिमाएं सहित मंदिरों को आकर्षक दुधिया रोशनी से सजाया गया। फूल-मालाओं सहित रंग-बिरंगी पताओं से सजे मंदिर भक्तों को आकर्षित कर रहे थे। 
बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड़ पर स्थित वाकल माता मंदिर, चौहटन रोड़ स्थित जगतंबा मंदिर, गढ़ मंदिर सहित कई मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। वहीं नवरात्रा स्थापना के साथ ही इन दिनों में लोगों की चहल-पहल और आरती सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। नवरात्री महोत्सव को लेकर बाजार में भी दुकाने सजी धज्जी हुई है। दुकानों पर कलश, घंटिया, धूपिए सहित पूजा-सामग्री और माता की प्रतिमाएं सजा कर रखी गई है। नवरात्री महोत्सव पर डांडिया सहित अन्य नवरात्री आईटमों की खूब बिक्री होती है। ऐसे में दुकानदार भी इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे है। ज्योतिष के मुताबिक शनिवार को नवरात्रा के तहत घट स्थापना का मुहूर्त पूरे दिन अच्छा रहेगा। सुबह 8.06 बजे से 9.36 बजे तक शुभ का चौघडिय़ा रहेगा। वहीं 12.46 बजे अभिजीत मुहूर्त, 3.06 से 5 बजे तक लाभ व अमृत का चौघडिय़ा रहेगा। ऐसे में दिनभर नवरात्रा के तहत घट स्थापना का मुहूर्त रहेगा। शनिवार से नवरात्रा की स्थापना होना पूरे साल के लिए शुभ माना जाता है।
नवरात्रा स्थापना शनिवार से होने के कारण ऐसे शुभ मुहूर्त में सोना-चंादी व वाहनों की खरीदारी भी शुभ मानी जा रही है। वहीं होमाष्टमी का पर्व 12 अक्टूबर को होगा। पूरे दिन मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। खास बात ये है कि इस बार दशहरे का पर्व दसमी की बजाय नवमी को मनाया जाएगा। नवरात्री महोत्सव को लेकर नौ दिन तक नवरात्री कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसको लेकर मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top