मलेरिया व डेंगू को लेकर मौके पर ही टीमों का गठन
बाड़मेर।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिष्नोई ने गुरूवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रांे का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखीं और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। साथ ही मौसमी बीमारियों, खासकर मलेरिया व डेंगू को लेकर उन्होंने मौके पर ही विभिन्न टीमों का गठन करने के निर्देष दिए। उन्होंने बालोतरा, सिणधरी व सिवाणा ब्लाॅक के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं संबंधित बीसीएमओ को नियमित निरीक्षण करने व स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देष दिए।
सीएमएचओ डाॅ. बिष्नोई ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर विभाग सतर्क हैं और इसी के मद्देनजर नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को बालोतरा ब्लाॅक में मौसमी बीमारियों को लेकर विभागीय स्तर पर की गई गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करने के लिए बालोतरा में 21 टीमों का गठन किया गया। वहीं सिणधरी, सिवाणा व समदड़ी केंद्र पर पांच-पांच टीमों का गठन किया। सभी टीमों को नेतृत्व चिकित्सा अधिकारी करेंगे और वे नियमित रूप से फील्ड में जाकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगे। साथ ही उक्त की रिपोर्ट प्रति दिवस जिलास्तर पर स्थित मुख्यालय पर देंगे। सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिष्नोई ने गुरूवार को ही बालोतरा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य केंद्रों पर बीसीएमओ व चिकित्सा प्रभारियों के साथ बैठक कर मौसमी बीमारियों पर दिषा-निर्देष दिए। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमसीएचएन दिवस का भी निरीक्षण किया। जिस पर थापण, सांपरा व असाड़ा केंद्रांे पर ड्यू लिस्ट नहीं मिली, जिस पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यू लिस्ट रखने के निर्देष दिए गए। सीएमएचओ डाॅ. बिष्नोई ने बताया कि आगामी दिनों में भी नियमित रूप से निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और फील्ड से किसी तरह की कोई षिकायत न मिले।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें