डीवर्मिंग का महत्वपूर्ण द्वितीय चरण शुक्रवार को 

-स्वास्थ्य विभाग की अपील, बच्चों को जरूर दिलाएं दवा

बाड़मेर। कृमि नियंत्रण डीवर्मिंग कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का दवा दी जाएगी। पहले चरण में 15 अक्टूबर को दवा दी गई थी, लेकिन इस बार वंचित सभी बच्चों को दवा दी जाएगी। इस चरण की महत्ता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिष्नोई ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अतिआवश्यक रूप से स्कूल या नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजें और उन्हें दवा दिलवाएं। 

आरसीएचओ डाॅ. खुषवंत खत्री ने बताया कि दो से 18 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण की रोकथाम, उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए कृमि नियंत्रण डीवर्मिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है। अभियान के तहत सभी सरकारी स्कूलों, मदरसों, संस्कृति षिक्षा स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा दी जाएगी। पहले चरण में जिन बच्चों को दवा नहीं पिलाई जा सकी, उन्हीं के लिए ही दूसरा चरण रखा गया इसलिए यह चरण काफी महत्पवूर्ण है। उन्होंने बताया कि डीवर्मिंग दवा उन बच्चों को दी जाएगी, जिन्हें मिर्गी या अन्य कोई बीमारी है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा आदेषित भी किया गया है कि उक्त दिवस पर दवा देने से पूर्व मिड डे मील एवं पोषाहार की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top