बच्चो को पिलाई विटामिन ए की दवा 
बाड़मेर। 
स्थानीय जटियो का पुराना वास वार्ड संख्या 11 के आंगनवाड़ी केन्द्र पर समाजसेवी मोहनलाल गोसाई, जिला आषा समन्वयक राकेष भाटी, अखिल भारतीय रैगर महासभा युवाप्रकोष्ठ के प्रदेष उपाध्यक्ष सुरेष जाटोल, अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हरीष चैहान, किषोर खोरवाल ने बच्चो को दवाई पिलाई। जिला आषा समन्वयक राकेष भाटी ने बताया कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाई जा रही हैं। उन्होने बताया कि यह अभियान एक माह तक चलेगा । वहीं विटामिन ए की दवा पिलाने से बच्चों में रतौधी नामक रोग से बचाव होता हैं। उन्होने सभी वार्डवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाये। वहीं कार्यकर्ताओं को निर्देष दिये कि वे ध्यान रखे कि कोई भी बचा विटामिन ए की खुराक से वंचित नही रहे। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीमा, गोमती मोसलपुरिया, वार्ड संख्या 12 की कार्यकर्ता सरोज, सहायिका अनिता, आषा सहयोगिनी लीला, उषा, हउआ, रेखा, संतोष व हेमलता भी मौजूद रही।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top