अग्रवाल ने किया जोधपुर रेल मडल का किया निरीक्षण
जोधपुर।
यात्रियों को उनकी अपेक्षा के अनुरूप सुविधाएं प्रदान करना ही हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाहिए । रेलवे स्टेशन सुगम सुविधाओं से युक्त होने चाहिए। यात्री को सभी जानकारी सुगमता से उपलब्ध होनी चाहिए । कहाँ क्या है यह जानने के लिए उसे ढूंढने या पूछने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए । ये विचार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आर सी अग्रवाल ने आज अपने एक दिवसीय जोधपुर रेल मंडल के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए । मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में जोधपुर रेल मंडल तथा रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने उपलब्ध साधनों से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है । उत्तर पश्चिम रेलवे का परिचालन अनुपात 88.5% हो गया है ।यह एक उपलब्धि है , समपार फाटकों पर दुर्घटनाएं रोकने तथा सुरक्षित रेल संचालन के लिए अधिक संख्या में तेजी से आरयूबी बनाए जा रहें हैं । श्री अग्रवाल ने कहा कि जनता के बीच रेलवे की छवि निखारने के लिए हमें अपने सर्वोच्च प्रयास करने चाहिए । इससे पूर्व उन्होंने जोधपुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया तथा स्टेशन परिसर में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली । श्री अग्रवाल ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बने प्रतीक्षा हाल, प्रीपेड ऑटो रिक्शा प्रणाली, प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा उच्च स्तर का बनाने के संबंध में निर्देश दिए ।उन्होंने स्टेशन के बाहर लगे भाप के इंजन को रंग रोगन करके पुराने मूल स्वरुप में आर्कषक बनाने वाले कर्मचारियों को बधाई देते हुए 7000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया ।
मंडल कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव शर्मा ने महाप्रबंधक श्री अग्रवाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा जोधपुर मंडल की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी । श्री शर्मा ने जालोर में ग्रेनाइट लदान की संभावनाओं को देखते हुए, बनाई गई योजना, विभिन्न स्थानों की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए कैमरे तथा स्टेशनों की साफ-सफाई के लिए किए जा रहे कार्यों को बताते हुए विश्वास दिलाया कि जोधपुर रेल मंडल द्वारा रेल यात्रियों की देखभाल तथा सार –संभाल के लिए सर्वोत्तम प्रयास किए जायेंगे । इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा जोधपुर मंडल पर किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा दिखाई गई । अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अभय कुमार गुप्ता ने प्रारंभ में सभी का स्वागत किया तथा अंत में सभी का आभार प्रकट किया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें