"दोषी सांसद तत्काल अयोग्य घोषित हों" 
नई दिल्ली। 
दोषी ठहराए गए सांसदों लालू प्रसाद और जगदीश शर्मा की अयोग्यता संबंधी अधिसूचना की प्रक्रिया पर अनिश्चितता को समाप्त करते हुए अटॉर्नी जनरल ने लोकसभा सचिवालय से सीटों को रिक्त घोषित करने की अधिसूचना तत्काल जारी करने के लिए कहा है।
जीई वाहनवती ने यह स्पष्ट किया कि अगर किसी सांसद को कोर्ट दोषी ठहराती है तो वह उसी दिन ही अयोग्य हो जाता है, जिस दिन उसे दोषी ठहराया जाता है। इसी के साथ ही सीट रिक्त होने की घोषणा संबंधी अधिसूचना तत्काल जारी कर दी जानी चाहिए।
वाहनवती ने यह चेतावनी भी दी कि अधिसूचना जारी करने में विलंब का मतलब सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करना हो सकता है। देश के शीर्ष विधि अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि अधिसूचना संबद्ध सदन द्वारा जारी की जानी चाहिए।
पूर्व में दी गई राय में वाहनवती ने कहा कि सांसद तत्काल अयोग्य घोषित हो जाता है, लेकिन उन्होंने अधिसूचना जारी करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर कोई राय जाहिर नहीं की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top