अमिताभ ने संगीता से किया प्यार का इजहार 
मुंबई। 
गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर संगीता घोष के लिए वह पल कोई सपना सच होने जैसा था जब महानायक अभिताभ बच्चन हाथ में गुलाब लिए उनके सामने घुटनों के बल बैठे और अपनी फिल्म सिलसिला का संवाद बोल रहे थे।
अमिताभ यहां चीनी कम की कहानी को हकीकत में नहीं जी रहे थे। दरअसल अमिताभ, अभिनेता रूसलाम मुमताज को कहता है दिल.. जी ले जरा की उनकी सह अभिनेत्री संगीता से प्यार के रूमानी इजहार का तरीका सिखा रहे थे।

संगीता और रूसलान दशहरा के विशेष एपिसोड के लिए सेट पर आए थे। यह एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा। इसी हफ्ते 71 के हुए अमिताभ ने रूसलान से पूछा कि शो में उनका किरदार, संगीता के किरदार से प्यार का इजहार कब करेगा, तो रूसलान ने कहा कि सर आपने बोल दिया है, तो अब मैं जल्द कर दूंगा।

बिग बी ने रूसलान को एक गुलाब दिया और संगीता के सामने इजहार का डेमो देने को कहा। लेकिन रूसलान प्रभावी तरीके से प्यार का इजहार नहीं कर पाए। इतने में बिग बी बीच में आए और कहा कि अगर इस तरह लड़का प्यार का इजहार करेगा तो लड़की भाग जाएगी।

उसके बाद उन्होंने रूसलान से गुलाब लिया और घुटनों के बल बैठकर अपनी फिल्म सिलसिला का संवाद बोलकर संगीता से प्यार का इजहार किया। संगीता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह पूरे शो में शर्माती रहीं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top