प्रचार-प्रसार से प्रभावित ग्रामीण ले रहे हैं मतदान की शपथ
जैसलमेर
जिले के सीमावर्ती गांवों और नहरीक्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप का प्रचार-प्रसार चुनावी साक्षरता रथ व ऑडियो विडियों सामग्री से किया जा रहा है। श्री एल.एन. मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जैसलमेर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र - जैसलमेर और पोकरण में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) संचालित किया जा रहा है। इसके तहत होर्डिंग्स, पोस्टर, स्टीकर्स एवं नारा लेखन द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की स्वीप कार्ययोजना के अनुसार गामीण क्षेत्रों में युवा, नवीन एवं महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए दो चुनावी साक्षरता रथ संचालित किए जा रहे हैं। इन रथों में निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त चुनावी साक्षरता (ऑडियो विडियो) टीवी स्पोट, रेडियो जिंगल व लघु फिल्में व अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्षन किया गया है।
मीणा ने बताया कि चुनावी साक्षरता रथ का उपयोग युवा, महिला एवं ग्रामीण मतदाताओं में मतदान जागरूकता हेतु किया जा रहा है। जिला कलक्टर एन.एल. मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय तक पंहुच रही सूचनाओं और मीडिया रिपोर्टिंग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी साक्षरता रथ का संचालन काफी उपयोगी सामित हो रहा है। सीमावर्ती गांवों और नहरीक्षेत्र के ग्रामीण मतदान जागरूकता के संदेष को हाथों-हाथ ले रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव की निर्धारित मतदान तिथि एक दिसम्बर को मतदान केन्द्र पंहुचकर मतदान की शपथ ले रहे हैं।
मतदान प्रतिषत बढ़ने की आषा
जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर एन एन मीणा ने उम्मीद जताई है कि कि चुनावी साक्षरता रथ जिले के स्वीप अभियान को गति प्रदान करेगा तथा आमजन व समस्त मतदाताओं तक अभियान की पहुँच व जागरूकता का प्रसार हो सकेगा। इससे निवार्चन विभाग की मंषानुसार जिले का मतदान प्रतिषत बढ़ने की पूरी-पूरी सम्भावना है।
यहां किया प्रचार
स्वीप प्रभारी हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि शनिवार को रथ संख्या एक ने सीमावर्ती गांव सत्ता, म्याजलार, करड़ा एवं रविवार को रहू का पार, लूणार एवं खुईयाला में प्रचार-प्रसार किया। रथ संख्या दो ने नहरी क्षेत्र नाचना, भारेवाला, करनेवाला, जालूवाला एवं भरमसार में चुनावी साक्षरता की अलख जगााई।
आज यहां होगा प्रचार
नॉडल अधिकारी (स्वीप) जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी, मोहनलाल बारूपाल ने बताया कि सोमवार को रथ संख्या एक रामगढ़, सोनू एवं खीयां गांव में पंहुचेगा एवं प्रचार-प्रचार करेगा। इसी प्रकार रथ संख्या दो मदासर, चिन्नू व नोख गांव में ग्रामीण मतदान जागरूकता का संदेष प्रसारित करेगा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें