
जिलेभर में नाकाबंदी,नहीं लगा सुराग
जसवंतपुरा।
कस्बे के पुलिस थाना से शुक्रवार अर्द्धरात्रि को संतरी को चकमा देकर फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी की, लेकिन शनिवार देर शाम तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया।
गार्ड रूम में किया था शिफ्ट
पुलिस ने अनुसार हत्या के आरोपित दोनों युवकों को एक ही बैरक में रखा गया था।इसके बाद आरोपित नरसाराम चौधरी ने ड्यूटी इंचार्ज से शिकायत की थी कि उसे भंवरसिंह से जान का खतरा है। जिस पर आरोपित नरसाराम को थाने के गार्ड रूम में शिफ्ट किया था।
हत्या मामले में किया था गिरफ्तार
कारलू निवासी केसाराम चौधरी ने जनवरी 2013 में रिपोर्ट दी कि उसका भाणेज दांतलावास निवासी निम्बाराम (22) पुत्र हजाराम चौधरी खेत गया था, लेकिन लौट कर नहीं आया। इसके बाद हत्या होने की आशंका पर उसने दांतलावास निवासी नरसाराम पुत्र उनाराम चौधरी व पूरण निवासी भंवरसिंह पुत्र शैतानसिंह के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि निम्बाराम ने ऋण के लिए 20 हजार रूपए उधार लिए थे, लेकिन रूपए चुकाने में टालमटोल कर रहा था। रूपए की लेन-देन को लेकर कहासुनी होने पर उसे मारकर खेत में गाड़ दिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने जिला कलक्टर की अनुमति के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से सैम्पल कराने के बाद कंकाल को परिजनों को सुपुर्द किया था।
लापरवाही हुई
पूरे घटनाक्रम की मुझे जानकारी है। जाहिर हैपुलिस की लापरवाही हुई है, जिससे आरोपित भागने मेें सफल रहा है। मामले की जांच कर थानाधिकारी व थाना स्टाफ के खिलाफ कार्रवाईकी जाएगी।
- अनिलकुमार टांक, पुलिस अधीक्षक जालोर
नाकाबंदी करवाई
महिला कारागर में जब्ती माल होने की वजह से आरोपित को थाने के गार्ड रूप में शिफ्ट किया गया था।लघुशंका के बहाने आरोपित संतरी को चकमा देकर फरार हुआ है।घटना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी करने के साथ ही गांवों के रास्तों पर पुलिस तैनात की गई है।
-हरिराम, थानाधिकारी जसवंतपुरा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें