कांग्रेस की छत्तीसगढ़ के लिए पहली सूची 

नई दिल्ली/ रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इसमें 17 उम्मीदवारों का नाम तय किया गया है। नक्सली हमले में बच निकलने में कामयाब रहे विधायक कवालीलखमा को पुन: कोंटा (सु) सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
जिन सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं उनमें से 16 सीटों पर प्रथम चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है। ये सीटें राज्य के नक्सल प्रभावित दक्षिणी हिस्से में स्थित है। खरसिया सीट पर मतदान दूसरे चरण में 19 नवम्बर को होगा। पहले चरण की डोंडरगढ और खुज्जी सीट के लिए प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किए गए हैं। 
पहले चरण के लिए राज्य में अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 26 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। 

उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है

सीट..................उम्मीदवार 
खरसिया........... उमेश पटेल 
खैरागढ..............गिरवर जंघेल 
राजनंाद गांव........अलका मुदलियार 
डोंगरागांव...........दलेश्वर साहू 
मोहला मानपुर(सु)तेज कुंवर नेताम
अंतागढ (सु) ......मंतुराम पवार 
भानुप्रताप पुर(सु) मनोज सिंह मण्डावी 
कांकेर (सु) .......शंकर लाल धु्रवे 
केशकाल (सु) ...संत नेताम 
कोंडागांव (सु) ....मोहन मरकाम 
नारायणपुर(सु) ...चंदन कश्यप 
बस्तर (सु) .......लखेश्वर बघेल 
जगदलपुर..........शामू कश्यप 
चित्रकोट(सु) ....दीपक बैस 
दंतेवाडा (सु) .....देवती कर्मा 
बीजापुर (सु) ....विक्रम मण्डावी 
कोंटा (सु) .......कवासी लकमा

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top