"बापू"से गुजरात पुलिस उगलवा पाएगी सच!
जोधपुर/सूरत।
गुजरात पुलिस को बलात्कार के आरोपी आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर जोधपुर से गुजरात ले जाने की अनुमति मिल गई है। जोधपुर की एक कोर्ट ने गुजरात पुलिस को इस मामले में अनुमति देते आसाराम को 25 अक्टूबर को जोधपुर में पेश करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि दो बहनों से दुष्कर्म के इस मामले में गुजरात पुलिस गुरूवार को जोधपुर पहुंची थी और आसाराम के ट्रांजिट वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की। हालांकि,कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।
नारायण साई के नाम नोटिस जारी
उधर,आसाराम का बेटा नारायण साईं भी इसी मामले में अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साई गिरफ्तारी के डर से देश छोड़कर भाग चुका है जबकि पुलिस और आसाराम के प्रवक्ता ने साई के भारत में ही मौजूद होने की बात कही है। सूरत शहर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बुधवार रात बताया कि हमने नारायण सांई को पुलिस के समक्ष हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किए हैं। एक नोटिस जहांगीरपुरा आश्रम भेजा गया, जबकि दूसरा अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम भेजा गया है। यदि वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होता है तो वांरट जारी किया जाएगा।
आसाराम के खिलाफ मिले सबूत
इस बीच अहमदाबाद पुलिस ने दावा किया है कि यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ उन्हें सबूत हाथ लगे हैं। अहमदाबाद संयुक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) जेके भट्ट ने दावा किया कि जांच के दौरान हमें आसाराम के खिलाफ सबूत मिले हैं। हम उनसे पूछताछ करना चाहते हैं। सूरत पुलिस की छह टीमें नारायण साई के खिलाफ मामले की जांच में लगाई गई हैं। मामले में मंगलवार को आश्रम की विडियो शूटिंग की गई। सूरत पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि हमें साई के खिलाफ सबूत मिले हैं और मामले की जांच में तेजी आई है।
क्या है मामला
सूरत की दो बहनों द्वारा आसाराम और उसके पुत्र नारायण साई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला पहले सूरत के जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया और फिर उसे अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन भेजा गया। आसाराम के खिलाफ दोनों बहनों में से बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि गुजरात के मोटेरा स्थित कथावाचक के आश्रम में 1997 से 2006 के बीच बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया गया। वहीं उसकी छोटी बहन ने आसाराम के बेटे के खिलाफ 2002 से 2005 के बीच सूरत आश्रम में रहते समय यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
फूड एण्ड ड्रग्स विभाग का छापा
फूड एण्ड ड्रग्स विभाग ने बुधवार को आसाराम आश्रम में छापा मार कर दवाइयों के सैम्पल लिए हैं। सैम्पल जांच के लिए वडोदरा भेज दिए गए हैं। आसाराम पर नशीली दवाइयां बनाने और कामवर्घक दवा सेवन करने का भी आरोप है। जिले के फूड एण्ड ड्रग्स विभाग ने आश्रम में छापा मार कर विभिन्न दवाइयों के 12 नमूने लिए हैं।
शिल्पी की जमानत पर कोर्ट में बहस
जोधपुर। नाबालिग छात्रा के साथ कथावाचक आसाराम के यौन शोषण मामले में छिंदवाडा गुरूकुल की कथित वार्डन शिल्पी की जमानत पर बहस बुधवार को अधूरी रही जिस पर अभियोजन पक्ष गुरूवार को अपना जवाब देगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ग्रामीण) मनोज कुमार व्यास की अदालत में शिल्पी की जमानत पर बचाव पक्ष की तरफ से बहस पूरी हो गई है और गुरूवार को अभियोजन पक्ष जवाब पेश करेगा।
पूर्व सेवादार के बयान कोर्ट में दर्ज
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आसाराम के पूर्व सेवादार अजय कुमार के 164 के तहत बयान दर्ज किए गए। कुमार पूर्व में आसाराम के अहमदाबाद आश्रम में काम कर चुका है और बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की मदद के लिए उसने बयान दर्ज कराए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें