भाजपा 20 को तय करेगी उम्मीदवार! 
नई दिल्ली। 
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 19 और 20 अक्टूबर को होगी जिसमे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी। 

भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथसिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और दिल्ली मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान तथा मिजोरम में पार्टी की प्रदेश इकाइयों को उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश इकाईयों को कहा गया है कि पैनल में ऎसे किसी भी संभावित उम्मीदवार का नाम नहीं शामिल करें जिसके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हों। 

सूत्रों ने कहा कि दागी जनप्रतिनिधियों को बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश के निरस्त होने बाद सबकी नजर इस बात पर लगी है कि कहीं कोई दागी व्यक्ति टिकट लेने में कामयाब न हो जाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top