रेप पीडिता और आसाराम का आमना-सामना
अहमदाबाद।
रेप के आरोपी आसाराम को पीडिता के सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद पुलिस आसाराम को लेकर शांति वाटिका जाएगी। इसी वाटिका में आसाराम ने पीडिता का यौन शोषण किया था।
रेप का केस दर्ज होने के बाद से नारायण साई अपनी मां लक्ष्मी और बहन भारती के साथ गायब है। मां-बेटी पर रेप के मामले में आसाराम की मदद करने का अरोप है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था। बुधवार को साई की तलाश में पुलिस ने रतलाम और दिल्ली में छापे मारे थे।
रो पड़े आसाराम
यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम बुधवार को यहां आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के मुख्यालय में अपने वकीलों के समक्ष फफक-फफक कर रो पड़े। आसाराम बुधवार को चिकित्सा जांच के बाद काफी व्यथित दिखाई दिए।
सूत्रों के अनुसार एटीएस दफ्तर में आसाराम ने अपने वकीलों से कहा, वे इतना परेशान पहले कभी नहीं हुए। आसाराम ने उनके हाथ-पैर पकड़ कर यह भी कहा, मुझे इस जंजाल से जल्द से जल्द निकालो।
पुरूषत्व परीक्षण में फिट पाए गए
इससे पहले सुबह यहां एक अस्पताल में एसआईटी की ओर से कराई जांच में आसाराम पूरी तरह स्वस्थ पाए गए। उनके पोटेंसी टेस्ट की भी तैयारी थी लेकिन आसाराम ने इंकार कर दिया। फिलहाल ये जांच नहीं हो पाई है। इसके बाद परोक्ष रूप से पुरूषत्व से जुड़ी जांच की गई है।
फिर आसाराम को एटीएस मुख्यालय लाकर बंद कर दिया गया। उनसे मंगलवार रात भी पूछताछ हुई थी। वैसे इससे पहले जोधपुर पुलिस भी नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम का पुरूषत्व परीक्षण करा चुकी है। इसमें वो फिट पाए गए थे। इस टेस्ट की रिपोर्ट को एसआईटी इस्तेमाल कर सकती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें