जीत से खुश धोनी ने दी प्लेयर्स को सलाह
जयपुर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल करने से बेहद खुश नजर आ रहे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बल्लेबाजी का यह नजारा अjुत था जो बहुत कम देखने में आता था।
भारतीय कप्तान ने कहा कि यह एक आदर्श पिच थी। तेज आउटफील्ड था। लेकिन आपको एक बल्लेबाज के तौर पर सजग रहने और तेज खेलने की जरूरत थी। हमने यही किया। हमारी बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन हर बार 300 से ऊपर के लक्ष्य का सफल पीछा करने की उम्मीद लगाना कुछ ज्यादा होगा।
धोनी ने कहा कि हमारे अधिकतर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले है। लेकिन सभी के पास युवराज सिंह जैसा अनुभव नहीं है, जो 250 से ज्यादा मैच खेल चुके है।
धोनी ने कहा कि इतने बड़े लक्ष्य के सामने आपको आक्रामक होने की जरूरत है। लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि अंधाधुंध शॉट न खेले जाएं। हिटिंग क्लीन होनी चाहिए।
कप्तान ने साथ ही कहा कि हमें गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। अगर आप यॉर्कर फेंके और वह नीची फुलटॉस बन जाए तो चलता है। लेकिन अगर आप कमर तक फुलटॉस फेंकेंगे तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हमें इस क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें