आसाराम के बाद अब बेटे की बारी,खाएगा जेल की हवा!
आसाराम के बाद अब बेटे की बारी,खाएगा जेल की हवा!सूरत। 
नाबालिग से यौन शोषण के मामले में आसाराम तो जेल की हवा खा ही रहा है, अब उसके बेटे नारायण साईं पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। शादीशुदा महिला से बलात्कार के मामले में सूरत पुलिस जल्द ही नारायण साईं को गिरफ्तार कर सकती है। आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ दो शादीशुदा महिलाओं से बलात्कार का केस दर्ज किया गया है।

बाप ने अहमदाबाद में तो बेटे ने सूरत में किया रेप

दोनों के खिलाफ सूरत के जहांगीरपुरी थाने में केस दर्ज कराया गया है। आसाराम का केस अहमदाबाद में ट्रांसफर किया गया है। केस दर्ज कराने वाली दोनों महिलाएं शादीशुदा है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली दोनों पीडिताएं सूरत के आश्रम में दवा बनाने का काम करती थी। उन्होंने अपने पतियों को भरोसे में लेकर केस दर्ज कराया है। बाप-बेटे पर गैर जमानती धाराएं लगाई गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई है। 

आसाराम के बाद अब बेटे की बारी,खाएगा जेल की हवा!एफआईआर में आसाराम की पत्नी और बेटी का भी नाम
शिकायत के मुताबिक बड़ी बहन से आसाराम ने अहमदाबाद स्थित आश्रम में बलात्कार किया जबकि छोटी बहन से नारायण साईं ने सूरत स्थित आश्रम में रेप किया। एफआईआर में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती का भी नाम है। दोनों पर बलात्कार में मदद करने का आरोप है। 

आसाराम फिलहाल जोधपुर की सेंट्रल जेल में कैद है। सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि बाप-बेटा 2004 से दोनों बहनों का यौन शोषण कर रहे थे। जरूरत पड़ी तो जोधपुर पुलिस से आसाराम की रिमांड मांगी जा सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top