बाड़मेर बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर
बाड़मेर.
चौहटन चौराहे के पास रविवार दोपहर एक बस चालक ने लापरवाही और तेज गति से बस चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को कुचला कर चला गया । सिंघवी टूर एंड ट्रेवल्स की इस बस की चपेट में आये युवक को अत्यंत बुरी स्थिति में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया हैं। युवक का नाम श्रवण मेघवाल निवासी आटी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ चोहटन चौराहे के पास रविवार दोपहर एक बस ने बाड़मेर शहर की और जा रहे युवक को कुचल दिया। जिससे युवक को जबरदस्त चोटे आई हैं और वो राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया । घटना के बाद चालक बस सहित फरार हो गया। हादसे की वजह प्राइवेट बस चालक की लापरवाही बताई जा रही हैं। बाड़मेर की ओर जा रहे इस युवक को कुचलने के बाद मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई। हादसे में बुरी तरह से चोटिल हुए युवक को शीघ्र अस्पताल में ले जाया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें