पोस्त व गांजा जब्त,पांच जने गिरफ्तार 

हनुमानगढ़। जिले की भादरा तहसील में नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सोमवार रात पोस्त व गांजा तस्करी के दो बड़े मामले पकड़ने में सफलता मिली। पहली कार्रवाई में गोगामेड़ी पुलिस ने स्कार्पियो जीप में पांच क्विंटल से अधिक अवैध पोस्त बरामद किया तथा दूसरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस ने भादरा बाइपास पर कार से एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया। दोनों कार्रवाई में पांच जनों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार रात नाकाबंदी में गोगामेड़ी पुलिस ने साहवा की तरफ से आई स्कार्पियो जीप को रोका। उसमें तलाशी में पांच क्विंटल 40 किलो पोस्त मिला। पुलिस ने पोस्त तस्करी के आरोप में जीप सवार कालासिंह पुत्र लालसिंह जटसिख, गुरशेखसिंह पुत्र मेवासिंह जटसिख व बलविन्द्रसिंह पुत्र आत्मासिंह निवासी बुमनकला तथा बिंदर पुत्र मीरसिंह मजहबी निवासी अतावाली (पंजाब) को गिरफ्तार किया। 

आरंभिक पूछताछ में चारों ने पोस्त पंजाब ले जाना बताया है। थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के अनुसार चारों से आगे पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

दूसरी कार्रवाई में कस्बे में भादरा बाइपास पर सोमवार रात पुलिस ने मारूति कार से एक क्विंटल 10 किलो गांजा बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रामप्रताप बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार को रूकने का इशारा किया तो चालक कार को भगा ले गया। 

इस पर पुलिस ने एक किलोमीटर पीछा कर कार को रोका। तलाशी में कार से गांजा बरामद कर चालक श्यामू राजपूत पुत्र सतपाल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच भी गोगामेड़ी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा को सौंपी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top