जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को क्रिकेट का नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए विवेक यादव ने 287 रन की शानदार पारी खेलने के बाद महज एक रन पर सात विकेट लेकर ऎतिहासिक प्रदर्शन किया।
कप्तान विवेक के ऑलराउण्ड प्रदर्शन से अरावली क्लब ने यहांं गणपति नगर रेलवे मैदान पर आयोजित शमशेर सिंह स्मृति वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में सेंट एंजिल क्लब को 492 रन के रिकार्ड अंतर से हरा दिया। अरावली क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 512 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
विवेक के अलावा श्रद्धानंद यादव ने 61 रन का योगदान किया। जवाब में सेंट एंजिल क्लब की टीम महज 20 रन बना ऑलआउट हो गई। विवेक ने अपनी शानदार पारी में 49 चौके और पांच छक्के लगाए। राजस्थान क्रिकेट इतिहास में क्लब स्तर की प्रतियोगिता में यह संभवतया पहला मौका है जब किसी क्रिकेटर ने ऎसा अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें