वायुसेना ने मनाया 81वां स्थापना दिवस 

जोधपुर। भारतीय वायुसेना का 81वां स्थापना दिवस राजस्थान में सभी वायुसेना प्रतिष्ठानों में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया कि सुबह राज्य के जोधपुर, नाल, बीकानेर, सूरतगढ, श्रीगंगानगर, जयपुर, फलौदी, जैसलमेर और उत्तरालाई हवाई अड्डों पर वायुसैनिकों ने हवाई मार्चपास्ट किया और कुशल विमानचालन का प्रदर्शन किया। 

उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना की स्थापना आज ही के दिन आठ अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश शासनकाल में रायल एयर फोर्स के रूप में हुई थी। कर्नल गोस्वामी ने बताया कि तब से भारतीय वायुसेना वर्ष 1945 के द्वितीय विश्वयुद्ध, आजादी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीन और एक चीन के खिलाफ युद्ध में भाग ले चुकी हैं। 

इसके अलावा आपरेशन विजय, गोवा मुक्ति अभियान, आपरेशन मेघदूत और आपरेशन केक्टस में अपना हुनर दिखा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में भी भारतीय पायलटों ने अपना कौशल दिखाया हैं। कर्नल गोस्वामी ने बताया कि राजस्थान में हुए सभी युद्धोंं में वायुसेना ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top