भादू ने पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र करने की मांग
बाड़मेर:
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी कर रहे युवा भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने बुधवार को भाजपा की प्रदेषाध्यक्ष वंसुधरा राजे को पत्र भेजकर मांग की कि इस चुनाव में जहां-जहां वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं उन जगहों पर आप अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र से शीघ्र करें, क्योंकि वर्तमान विधायक लगातार पांच वर्ष से गांव में आना जाना रहा हैं जबकि अपना उम्मीदवार नया होने की वजह से उसकों आमजन से पहचान बनाने में समय लगेंगा। जो विधानसभा क्षेत्र क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़े हैं वहां पर भी आप शीघ्र से शीघ्र उम्मीदवार की घोषणा करें। जिन विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पार्टी के दावेदारों की संख्या एक से ज्यादा हैं। भादू ने मांग की कि इस प्रकार से प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में आप यथासंभव 15 अक्बूबर तक इन उम्मीदवारों की सूची जारी करें ताकि आपके द्वारा घोषित उम्मीदवार को बड़े भू-भाग में फैले विधानसभा क्षेत्र में आमजन तक जाने एवं यदि कहीं आपसी मनमुटाव हैं तो उसे दूर करने का पर्याप्त समय मिल सकें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें