जागरुकता पर्यवेक्षक श्रीमती भसीन रविवार को बाडमेर में
बाडमेर 31 अक्टूम्बर। विधानसभा आम चुनाव - 2013 के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से बाडमेर जिले के लिए नियुक्त केन्द्रीय पर्यवेक्षक श्रीमती नानू भसीन रविवार को बाडमेर आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती भसीन तीन नवम्बर को जैसलमेर से प्रस्थान कर शिव आएगी। इस दिन वे शिव तथा बाडमेर विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का निरीक्षण करेगी। चार नवम्बर को वे कलेक्ट्रेट में स्वीप तथा एम.सी.एम.सी. की समीक्षा बैठक लेने के पश्चात् चैहटन तथा बायतु विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। श्रीमती भसीन पांच नवम्बर को पचपदरा एवं सिवाना विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करने के पश्चात् शेरगढ के लिए प्रस्थान करेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें