आसाराम को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
अहमदाबाद। 
सूरत रेप केस में आरोपी आसाराम को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मंगलवार को आसाराम को अहमदाबाद की सेशन कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मागी थी लेकिन कोर्ट ने आसाराम को 19 अक्टूबर तक के लिए ही रिमांड पर भेजा।

आसाराम के वकील ने किया रिमांड का विरोध 
आसाराम को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजापुलिस ने पूछताछ,मेडिकल जांच और अपराध से जुड़ी चीजों की बरामदगी को लेकर 14 दिन की रिमांड मांगी। पुलिस ने रिमांड अर्जी में कहा कि वह इस बात की जांच करना चाहती है कि आश्रम में अन्य लड़कियों का यौन शोषण हुआ था या नहीं। आसाराम के वकील बीएम गुप्ता ने यह कहते हुए रिमांड का विरोध किया कि मामला 12 साल पुराना है। 

नारायण साईं की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली
गुप्ता ने कहा कि मेरा मुवक्किल निर्दोष है। उसे फर्जी केस में फंसाया गया है। रिमांड की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस पहले ही प्राथमिक जांच पूरी कर चुकी है। जब आसाराम को कोर्ट में पेश किया जा रहा था तब वकीलों ने अदालत परिसर में आसाराम के खिलाफ नारेबाजी की। 

कोर्ट परिसर में वादियों के अलावा किसी अन्य को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। कोर्ट रूम में मीडिया के प्रवेश पर भी बैन था। इसी मामले में आरोपी नारायण साईं की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। साईं ने गिरफ्तारी से बचने के लिए गांधीनगर की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। इस पर गुरूवार को सुनवाई होगी।

आसाराम ने पीडिता को पहचानने से इनकार किया
आसाराम को सोमवार को जोधपुर से अहमदाबाद लाया गया था। उसे एटीएस दफ्तर के लॉक अप में रखा गया। अहमदाबाद पुलिस ने आसाराम से करीब 2.30 घंटे पूछताछ की। इस दौरान आसाराम ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उसने बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला को पहचानने से इनकार कर दिया। आसाराम ने कहा कि 8 साल पुरानी बात याद नहीं है। मुझसे हजारों लोग मिलते हैं। हर किसी को याद रखना आसान नहीं है। 

राहुल गांधी को पप्पू कहने पर फंसाया 

आसाराम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ बोलने के कारण उसे फंसाया गया है। दिल्ली में प्रवचन के दौरान आसाराम ने राहुल गांधी को पप्पू कहा था। उसने सोनिया गांधी को विदेश जाने की सलाह दी थी। आसाराम ने पुलिस से कहा कि वह उस सीडी को मंगवाकर जांच करा लें जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया था। 

हवालात में सोने के लिए दी गई दरी 

जब पुलिस ने सच नहीं बोलने पर लाई डिटेक्शन टेस्ट कराने की धमकी दी तो आसाराम कुछ नहीं बोला। उसने कहा कि मैं थक गया हूं। मुझसे बोला नहीं जा रहा। इसके बाद पुलिस ने उसे सोने के लिए दरी दी। आसाराम ने खाना नहीं खाया। उसने सिर्फ दूध पीया। 

बाप-बेटे पर लगा है बलात्कार का आरोप 

आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर दो शादीशुदा बहनों ने बलात्कार का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पूछताछ के लिए गुजरात पुलिस आसाराम को अहमदाबाद लेकर आई है। सूरत पुलिस ने नारायण साईं को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। 

केस दर्ज होने के बाद से नारायण साईं अपनी मां लक्ष्मी और बहन भारती के साथ गायब है। बलात्कार पीडिताओं की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में लक्ष्मी और भारती का भी नाम है। दोनों पर बलात्कार में सहयोग करने का आरोप है। सूरत पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top