सचिन आगाज की "जगह" खेलेंगे अंतिम मैच 
मुंबई।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना 200वां और अंतिम टेस्ट मैच वहीं पर खेलने जा रहे हैं जहां से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था। 
बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह टेस्ट सचिन वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की सीरीज में खेंलेंगे। सीरीज का यह दूसरा मैच होगा जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 
बीसीसीआई की कार्यक्रम एवं दौरा समिति की बैठक में वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के आयोजन स्थलों का निर्धारण किया गया। बीसीसीआई के अनुसार सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाएगा। 

अभी तारीख तय नहीं 
बीसीसीआई के अनुसार पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में 6 से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

जबकि दूसरा और सचिन के करियर का 200वां तथा आखिरी टेस्ट उनके गृह राज्य मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर तक खेला जाएगा।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष रवि सावंत ने भी सोमवार को साफ किया था कि बीसीसीआई सचिन के करियर के आखिरी टेस्ट मैच के लिये एमसीए को अनुमति दे चुका है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top