भाजपा सत्ता में आई तो जम्मू कश्मीर में "370"हटाएगी
अजमेर।
राजस्थान में बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन मेघवाल ने वर्तमान परिस्थितियों में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को अनुपयोगी बताते हुए कहा है कि यदि भाजपा केन्द्र में स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आई तो इसको हटा देगी।
जब संसद में भाजपा का स्पष्ट बहुमत हो जाएगा तो कैबिनेट प्रस्ताव के जरिए राष्ट्रपति से यह सिफारिश की जा सकती है। यह पूछे जाने पर कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्रमोदी विकास के नाम पर पार्टी को बहुमत देने की मांग कर रहे है जबकि कुछ लोग अनुच्छेद 370 हटाने तथा समान नागरिक संहिता लागू करने के नाम पर समर्थन मांग रहे हैं के संबंध में उन्होंने कहा कि यह दोनों मुद्दे भी विकास से जुडे हुए है। यदि जम्मू कश्मीर में अस्थाई तौर पर लगायी गयी ये धाराएं हटा दी जाती है तो वहां भी चंहुमुखी विकास संभव है।
उन्होंने कहा कि भारत के 73वें और 74वें संविधान संशोधनों में भी इन मुद्दों को हटाने के संबंध में प्रस्ताव पारित हो चुका है लेकिन कुछ कारणों से इसे लागू नहीं किया जा सका। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि तत्कालीन वाजपेयी नेतृत्ववाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा सरकार में गठबंधन की मजबूरी के कारण इन मुद्दों को छोड़ा गया था। पार्टी ने इन मुद्दों को छोड़ा नहीं था केवल गठबंधन धर्म के कारण लंबित किया था। ,
उन्होंने कहा कि इस धारा के कारण जम्मू एवं कश्मीर को भारत सरकार से अलग बजट मिलता है जिसका उपयोग विकास में नहीं होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार हो रहा है तथा देश के बहुमूल्य बजट का दुरूपयोग हो रहा है जो देश के विकास के प्रतिकूल है। इसी अनुच्छेद में प्राप्त विशेष दर्जे के कारण श्रीनगर सहित सम्पूर्ण कश्मीर आतंकवादियों की शरण स्थली बना हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें