वर्ल्डकप 2015:प्रबल दावेदार है भारतीय टीम
दुबइ।
सचिन तेंदुलकर जब भी कुछ कहते हैं तो उसे क्रिकेट जगत गम्भीरता से लेता है। ऎसे में जबकि 2015 विश्व कप की पहली गेंद फेंके जाने में 500 दिन रह गए हैं, सचिन ने कहा है कि विश्व कप ट्रॉफी इस बार भी भारतीय उपमहाद्वीप में ही रहेगी और भारत इसका प्रबल दावेदार रहेगा।
धौनी की टीम अगर ऎसा करने में सफल रही तो वह वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद खिताब बचाने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। भारत ने 2011 में मुम्बई में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद इस खिताब पर कब्जा किया था।
सचिन ने आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा, "भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें अच्छी हैं। मैं भारत का पक्ष लेना चाहता हूं और चाहता हूं कि यह टीम अच्छा करे। यह काफी रोचक होगा। इससे देशवासियों को असीम खुशी मिलेगी।"
सचिन ने एकदिवसीय क्रिकेट से दिसम्बर 2012 में संन्यास ले लिया था। एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक 18426 रन बनाने वाले सचिन ने 2011 विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए नौ मैचों में 482 रन बनाए थे।
भारत को आगामी विश्व कप के लिए पूल-बी में रखा गया है और उसका पहला मैच 15 फरवरी को एडिलेड में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होना है।
विश्व कप के 45 मैचों में 2278 रन बनाने वाले सचिन मानते हैं कि भारतीय खिलाड़ी खुद को आस्टे्रलिया और न्यूजीलैंड के माहौल में आसानी से ढाल लेंगे। सचिन ने कहा, "हमारे अधिकांश खिलाड़ी आस्टे्रलिया में खेल चुके हैं। ऎसे में उनके लिए वहां के माहौल के अनुसार ढलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।" ऑस्ट्रेलिया से अधिक तेंदुलकर को चिंता न्यूजीलैंड के हालात में खेलने की है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 1992 में भारत के अनुभव को याद करते हुए तेंदुलकर ने कहा , "मुझे डुनेडिन में अपना मैच याद है जहां काफी ठंडी हवाएं बह रही थी। जब भी बल्लेबाज हवा की दिशा में गेंद को मारता तो वह 10 गज आगे गिरती लेकिन हमें हवा के विपरीत दिशा में मारते तो गेंद दस गज पहले गिर जाती।" उन्होंने कहा , "2014 की शुरूआत में भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जो वहां के हालात का आकलन करने का अच्छा मौका होगा।" चार बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी जबकि सह मेजबान न्यूजीलैंड को पहला मैच क्राइस्टचर्च में श्रीलंका से खेलना है।
भारत को टूर्नामेंट में पूल-बी में रखा गया है और वह 15 फरवरी को पाकिस्तान से पहला मैच खेलेगा।
भारत के मैच-
पाकिस्तान : 15 फरवरी
दक्षिण अफ्रीका : 22 फरवरी
क्वालीफायर 4 : 28 फरवरी
वेस्टइंडीज : 6 मार्च
आयरलैंड : 10 मार्च
जिम्बाब्वे : 14 मार्च
पूल ए में अफगानिस्तान या संयुक्त अरब अमीरात, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और क्वालीफायर तीन शामिल हैं जबकि पूल-बी में भारत , आयरलैंड, पाकिस्तान , दक्षिण अफ्रीका, क्वालीफायर चार, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे हैं।
दोनों पूल से शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी जिनमें से दो दो सेमीफाइनल खेलेंगी और फिर फाइनल होगा। सभी सात नॉकआउट मैचों में रिजर्व दिन होंगे।
अन्य टीमों में इंग्लैंड पिछले कुछ साल में शीर्ष वनडे टीम बनकर उभरी है। आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में उसे भारत ने हराया। फिलहाल इंग्लैंड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। तीन बार फाइनल : 1979, 1987 और 1992 : में पहुंच चुका इंग्लैंड अभी तक खिताब नहीं जीत सका है। इंग्लैंड के वनडे कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा , "हम आने वाले महीनों में उम्दा प्रदर्शन करेंगे ताकि 2015 में खिताब जीत सकें।" इस बीच संयुक्त मेजबान आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने विश्व कप शुरू होने में 500 दिन बाकी होने का शानदार जश्न मनाया।
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, काइल मिल्स और मिशेल मैक्लीनागान ने स्थानीय बच्चों के साथ आकलैंड में बीच क्रिकेट खेला। वहीं सिडनी में आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें