सभा भवन का षिलान्यास व टीन शैड निर्माण का शुभारम्भ समारोह आयोजित-
बाड़मेर।
जटिया समाज सार्वजनिक ष्मषान में नगर परिषद बाड़मेर के सहयोग से सभा भवन का षिलान्यास एवं टीन षैड निर्माण कार्य का षुभारम्भ मुख्य अतिथि मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर के कर कमलो द्वारा सम्पन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसभापति चैनसिह भाटी, विषिष्ट अतिथि मिश्रीमल सुवांसिया, कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया, आयुक्त षषिकान्त षर्मा, पार्षद रमेष मोसलपुरिया, बलवीर माली, दिपक परमार, नथी देवी गर्ग, मन्जु देवी फुलवारिया व जटिया समाज अध्यक्ष मोहललाल गोसाई के आतिथ्य में समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि मै हमेषा जटिया समाज के विकास के लिए समपिर्त व तत्पर हुॅ। आगे भी रहुगा आपका समाज षिक्षा के क्षैत्र में अग्रसर हो इसलिए छात्रावास भूमि आवटन करवाने हेतु पूरा प्रयास किया। सामुदायिक सभा भवन जोगीयो की दड़ी में चल रहे प्राथमिक विद्यालय को टाऊन षिप योजना में प्रस्तावित विद्यालय की भूमि पर अतिषीघ्र षिफ्ट करवाने का आष्वासन दिया। हनुमान मन्दिर चैहटन रोड़ के पीछे सभा भवन का विस्तार कार्य हेतु 10.00 लाख रूप्ये की घोषणा की। नगर परिषद उपसभापति चैनसिह भाटी ने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि नगर परिषद में आपके द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि आपकी विकास की मांग को पूरजोर से रखते है। इसलिए आपके विकास कार्यो को हम प्राथमिकता से करवाने के लिए कृत संकल्प है। कच्ची बस्ती प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का आम गरीब लोगो को फायदा मिले एवं खाद्य सुरक्षा एक्ट में कोई भी योग्य गरीब वचित नही रहे इस पुनित कार्य के लिए हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। आयुक्त षषिकान्त षर्मा ने कहा कि सरकार की फ्लेक्सिप योजनाओ का क्रियान्वन करवाना हमारा पूर्ण दायित्व है। जिसको हम पूर्ण निष्ठा से पूरा करवाने का आवहान किया।
इस अवसर पर षिक्षाविद वीरमचन्द मोर्य, पूर्व पार्षद बस्तीराम बाकोलिया, पूर्व पार्षद छगनी देवी नवल, समाज कोषाध्यक्ष ईष्वरचन्द नवल, ओमप्रकाष सिघाडिया, प्रकाष कुरडीया, मदन छाजेड़, अखेसिह भाटी, दलाराम गर्ग, सहायक अभियन्ता विनय बोड़ा, कनिष्ट अभियन्ता सुरेषचन्द जैन, युवा संघ संयोजक चन्दन जाटोल, अध्यक्ष कैलाष फुलवारिया, भीमराज सुवासिया, बलदेव फुलवारिया, बाबुलाल मोसलपुरिया, सोनाराम खोरवाल, निम्बाराम बाकोलिया, रणजीत बडारिया, गोविन्द बाकोलिया, सैन समाज अध्यक्ष मगराज सैन, ईष्वरदास बाकोलिया, नरसिगदास नवल, बसन्ती जाटोल, ओमप्रकाष गोसाई, रमेष वडेरा, लक्ष्मण फुलवारिया सहित सैकड़ो समाज बन्धु एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन भैरूसिह फुलवारिया ने एवं धन्यवाद समाज के कोषाध्यक्ष ईष्वरचन्द नवल ने ज्ञापित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें