15 आरएएस अधिकारियों के तबादले 
जयपुर। 
राज्य सरकार ने निर्वाचन विभाग की अनुमति से मंगलवार को एक आदेश जारी कर 15 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।
इनमें 8 उपखंड अधिकारी और तीन सहायक कलक्टर शामिल हैं। कार्मिक विभाग ने 8 आरएएस अधिकारियों के गत दिनों किए गए तबादला आदेश निरस्त भी किए हैं।
आदेशानुसार दिनेश चंद्र भार्गव को आयुक्त नगर परिषद करौली, रामप्रसाद मीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर झालावाड़, नारायण दास मटाई को उप निदेशक अल्पसंक्यक मामलात विभाग कोटा और प्रेम चंद्र धामाणी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा के पद पर लगाया गया है।

इन्हें लगाया यहां उपखंड अधिकारी..
प्रकाश चंद्र जैन को सांभर (जयपुर), मदन सिंह चौहान को बुहाना (झुन्झुनुं), करतार सिंह को कोटपूतली (जयपुर), रतन लाल अटल को सवाईमाधोपुर, अनवर अली खान को मारवाड़ जंक्शन (पाली), राजवीर सिंह चौधरी को हमीरगढ़ (भीलवाड़ा), जगदीश चंद्र हेड़ा को सीमलवाड़ा (डूंगरपुर) और मुकेश कुमार कायथवाल को लालसोट (दौसा) के पद पर लगाया गया है।

इन्हें लगाया सहायक कलक्टर व कार्यपालक मजिस्ट्रेट
राधेश्याम डेलू को करौली, राजवीर सिंह यादव को नदबई (भरतपुर) और जब्बर सिंह को अजमेर के पद पर लगाया गया है।

यह तबादला आदेश हुए निरस्त
चंदन दुबे को सहायक कलक्टर सीकर, नवरत्न कोली को उपखंड अधिकारी सवाईमाधोपुर, दूलीचंद्र मीणा को भूमि अवाप्ति अधिकारी अलवर, बृजेन्द्र सिंह ओसवाल को उपखंड अधिकारी सीमलवाड़ा (डूंगरपुर), विजय सिंह नाहटा को उपखंड अधिकारी दौसा, सावन कुमार चायल को उपखंड अधिकारी बाली (पाली), चैनाराम चौधरी को उपखंड अधिकारी बागौड़ा (जालौर) और अशोक कुमार शर्मा को उपखंड अधिकारी सांभर (जयपुर) के पद पर लगाने के संबंध में गत दिनों किए गए तबादला आदेश निरस्त कर दिए गए हैं।

इन्हें किया एपीओ
सहायक कलक्टर व कार्यपालक मजिस्ट्रेट अजमेर के पद पर तैनात अनीता चौधरी को आगामी आदेशों तक पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा गया है। वे आगामी आदेशों तक अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग (जयपुर) में देंगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top