Know the story of oil refinery in Badmerरिफाईनरी के शिलान्यास की तैयारियों की समीक्षा 
आवष्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देष 
बाडमेर, 20 सितम्बर। जिले में पचपदरा में रविवार को आयोजित होने वाले रिफाईनरी के षिलान्यास की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने षुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिए। 
जिला कार्यालय में आयोजित तैयारियों की समीक्षा बैठक में उन्होने व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से उन्हें सुपुर्द कार्यो की जानकारी ली तथा सभी को षनिवार प्रातः से षिलान्यास स्थल पर रहने के निर्देष दिए। साथ ही प्रत्येक प्रभारी अधिकारी को अपने साथ अधिनस्थ कर्मचारी रखने की हिदायत दी। साथ ही उन्हें सुपुर्द कार्य स्वयं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होने षिलान्यास स्थल पर हेलीपेड के निर्माण तथा सेफ हाउस के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी। इसी प्रकार पेयजल व्यवस्था के लिए उन्होने चार लाख लीटर पेयजल तथा 30 किलोलीटर क्षमता के 15 टेªंकर उपलब्ध रखने के निर्देष दिए। साथ ही वीआईपी एवं मीडिया प्रतिनिधियों के पास के लिए सीआईडी अधिकारियों से आवष्यक प्रबन्ध सुनिष्चित करने को कहा। इसके अलावा वाहनों की पार्किग व्यवस्था तथा रेत में फसे वाहनों को निकालने के लिए दो क्रेन मौके पर रखने के लिए परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर अबाध बिजली आपूर्ति के लिए डिस्काॅम को पाबन्द किया। बेरिकेटिंग तथा साफ सफाई के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को हिदायत दी गई। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चार चिकित्सा दल तैनातगी के भी जिला कलेक्टर ने निर्देष दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित समेत सभी उपखण्ड अधिकारी तथा व्यवस्थाओं के लिये नियुक्त प्रभारी अधिकारी मौजुद थे।

जिला स्तरीय अधिकारियों के मुख्यालय छोडने पर प्रतिबन्ध
रिफाईनरी के षिलान्यास तथा राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की 22 सितम्बर की यात्रा के मद्दे नजर जिला स्तरीय अधिकारियों तथा बालोतरा के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के मुख्यालय छोडने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। 
जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि रिफाईनरी के षिलान्यास तथा राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की 22 सितम्बर की यात्रा के मद्दे नजर जिला स्तरीय अधिकारियों तथा बालोतरा के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के मुख्यालय छोडने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। जिले में कार्यरत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की सेवाओं के मध्यनजर एतद द्वारा आदेश पारित किये गये है कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना सक्षम अनुमति के किसी प्रकार का अवकाश नहीं भुगतेगें तथा न ही अपना मुख्यालय छोडेंगे। उक्त आदेशों की जिला कलक्टर ने कडाई से पालना करने के निर्देश दिए है। किसी भी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर दोषी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top