एक्ट्रेस वीना बनी "भूतनी" 
जयपुर।
पाकिस्तान से भारत में सफलता की जमीन तलाशने आई वीना मलिक का शुक्रवार को अलग रूप देखने को मिला। अपनी आगामी फिल्म "सुपर मॉडल" के प्रमोशन के लिए जयपुर आई वीना ने यहां खुद की डरावनी शक्ल (भूतनी) बनाकर डराती नजर आई। दरअसल,फिल्म प्रमोशन के लिए जब वह जयपुर के नम्बर वन एफ रेडियो स्टेशन 95-तड़का के स्टूडियो पहुंची तो फोटोजर्नलिस्ट को स्पेशनल एक्सप्रेशन दे रही थी। 
उल्लेखनीय है कि वीना मलिक और अश्मित पटेल की फिल्म "सुपर मॉडल" इसी महीने की 27 तारीख को रीलिज होने जा रही है। वीना ने इस मौके पर राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम से एक खास मुलाकात में बताया कि फिल्म की कहानी एक स्मॉल टाउन गर्ल की है जो सुपर मॉडल का सपना लेकर मुंबई पहुंचती है और सफलता हासिल करती है। हालांकि,इस सफर में उसे कई तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। 

फैशन से जुदा है सुपर मॉडल
वीना ने बताया कि यूं तो मॉडलिंग की दुनिया पर कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन सुपर मॉडल कुछ हटकर है। जिस तरह से फैशन मूवी में मॉडलिंग जगत की कालिख को दिखाया गया है वहीं सुपर मॉडल में इस प्रोफेशन के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को दिखाया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top