मिलेनियम स्कूल शिक्षा, संस्कार व खेलों का अनूठा संगम- उषा जैन
बाडमेर
स्थानीय रामदेव नगर स्थित मिलेनियम स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह नगर परिषद् की सभापति श्रीमती उषा जैन के मुख्य आतिथ्य, नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महादेवसिंह परिहार की अध्यक्षता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरदास खींची, अपर उप जिला शिक्षा अधिकारी अम्बालाल खत्री, खेल प्रभारी भीमाराम चैधरी, भाजपा के नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड़, अमन आदर्श के प्रबन्धक पीरसिंह सोलंकी, कांग्रेस कमेटी के सचिव नारायणसिंह पंवार एवं साहित्यकार उमर फारूख गौरी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन गोरधनसिंह सोढा ‘जहरीला’ ने किया।
आयोजन सचिव रमेश जांगिड ने बताया कि उपस्थित अतिथियों ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए बच्चों ने अपने दमखम का परिचय दिया है। अम्बालाल खत्री ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रबन्धक से लगाकर पूरे विद्यालय परिवार एवं बच्चों ने खेल एवं संगीत कला की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। साहित्यकार उमर फारूख गौरी ने अपने शायराना अंदाज में बच्चों व विद्यालय की प्रशंसा की। डूंगरदास खींची ने इस अवसर पर नशे को नाश का द्वार बताते हुए कहा कि बच्चे व बड़े सभी नशे से दूर रहें। हरिसिंह राठौड़ ने छोटी-छोटी बच्चियों के खेल एवं संगीत के हुनर की तारीफ करते हुए विद्यालय प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। भीमाराम चैधरी ने कहा कि विद्यालय ने इतने कम समय में ऐसा आयोजन कर सबको अचंभित कर दिया है जिसके लिये गोरधनसिंह सोढा ‘जहरीला’ बधाई के पात्र हैं। पंचवटी के प्रबन्धक हरीश जांगिड ने भी शेर और शायरी से समा बांध दिया। वहीं विद्यालय के अध्यापक मनोहर मगरा ने देशभक्ति गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महादेवसिंह परिहार ने प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही टीमों के सम्मान में कहा कि ऐसे ही छोटे स्तर से विकास के पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है।
मुख्य अतिथि उषा जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिलेनियम स्कूल शिक्षा, संस्कार व खेलों का अनूठा संगम है। यहां हर शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधि को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। यदि कमी है तो वो है विद्यालय की जगह की। उसके लिये नगर परिषद् द्वारा जो भी सहायता संभव होगी वो की जायेगी।
इसके बाद उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं सभी दल प्रभारियों, शारीरिक शिक्षकों, निर्णायकों व विद्यालय निदेशक गोरधनसिंह सोढा ‘जहरीला’ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें