प्रभारी मंत्री ने पीपलखूंट क्षेत्र में तीन नवक्रमोन्नत सैकण्डरी स्कूलों का किया शुभारंभ
प्रतापगढ़, 20 सितम्बर/प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री, संसदीय सचिव नानालाल निनामा ने शिक्षा को समग्र विकास का मूलाधार बताते हुए ग्रामीणों से अपने क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उनका भविष्य सँवारने के लिए प्राण प्रण से जुटने का आह्वान किया।
प्रभारी मंत्री नानालाल निनामा ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखण्ड क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों के शुभारंभ समारोहों में उपस्थित ग्रामीणों से यह आह्वान किया।
प्रभारी मंत्री ने पीपलखूंट मुख्यालय पर नवक्रमोन्नत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सहित जैथलिया एवं मोरवानिया में नवक्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का उद्घाटन किया और पट्टिकाओं का अनावरण किया।
इन कार्यक्रमों में पीपलखूंट के उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण आमेटा, विकास अधिकारी हरिलाल पटेल, सरपंचों अर्जुनलाल, देवीलाल, दलू देवी, लेम्प्स अध्यक्ष शंकरलाल, पंचायत समिति सदस्य इतरी देवी, पूर्व सरपंच मणिलाल, नारायणलाल आदि उपस्थित थे। इनमें से कई वक्ताओं ने संबेाधित भी किया। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
माता-पिता की आशाओं पर खरे उतरें
प्रभारी मंत्री नानालाल निनामा ने मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे जीवन में
उच्चतम लक्ष्यों को सामने रखकर पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें तथा अपने माता-पिता, परिवाजनों, समाज एवं क्षेत्र की आशाओं व आकांक्षाओं पर खरे उतरते हुए ऎसा कुछ करके दिखायें कि क्षेत्र का गौरव बढ़े और दूसरों को प्रेरणा मिले।
उच्चतम लक्ष्यों को सामने रखकर पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें तथा अपने माता-पिता, परिवाजनों, समाज एवं क्षेत्र की आशाओं व आकांक्षाओं पर खरे उतरते हुए ऎसा कुछ करके दिखायें कि क्षेत्र का गौरव बढ़े और दूसरों को प्रेरणा मिले।
स्थानीय प्रतिभाएं ही कर सकती हैं समाधान
निनामा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों और दूरदराज में रिक्तियां बने रहने की समस्या का एकमात्र समाधान यही है कि स्थानीय प्रतिभाएं आगे आएं और प्रशासनिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं में अपनी भागीदारी का विस्तार होता रहे।
शैक्षिक प्रोत्साहन योजनाओं से आगे बढ़ें
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए खूब योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ लेकर कोचिंग व अन्य सुविधाओं के माध्यम से उच्च प्रशासनिक सेवाओं में स्थान पाया जा सकता है।
अभिभावक निरन्तर निगाह रखें
संसदीय सचिव ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के मौजूदा दौर में सभी पढ़ें, आगे बढ़ें और शैक्षिक गुणवत्ता का विस्तार हो। इसके लिए शिक्षकों तथा अभिभावकों को विशेष जागरुक रहने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित बैठकों में अनिवार्य रूप से जाएं तथा समय-समय पर अपने बच्चों के बारे में फीडबैक लेते रहें, ताकि बच्चे पढ़ाई के प्रति गंभीर रह सकें।
प्रभारी मंत्री ने पीपलखूंट क्षेत्र में शिक्षा के विकास पर संतोष जाहिर किया और बताया कि क्षेत्र में 59 स्कूल क्रमोन्नत हुए हैं जिनका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।
उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण आमेटा एवं विकास अधिकारी हरिलाल पटेल ने शिक्षा व सरकारी योजनाओं के लाभ पाने पर जोर दिया।
विद्यालयों में स्वागत
पीपलखूंट राबामावि शुभारंभ समारोह में प्रधानाध्यापक गौतमलाल बुज ने भवन विस्तार पर जोर दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबन्धक मनीष कुमार ने विचार रखे। संचालन ऋतु ठाकोर ने किया व आभार प्रदर्शन मालती ने किया। जैथलिया में प्रधानाध्यापक महेन्द्रसिंह तंवर, श्रीमती लक्की पुरोहित, श्रीमती चन्दि्रका जोशी, मगन पाण्डोर, पूर्व उपसरपंच कालुराम, वार्ड पंच धुलेश्वर, धीरा भाई आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन सुरेश कुमार ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रभुलाल पाण्डोर द्वारा किया गया।
इसी प्रकार मोरवानिया में उपसरपंच हरदू भाई, शिक्षक मक्खनलाल प्रजापत, पूर्व सरपंच मानजी भाई आदि ने भी विचार रखे। संचालन राउप्रावि पाड़ला के प्रधानाध्यापक गणेशलाल स्वर्णकार व आभार प्रदर्शन देवीलाल ने किया। मोरवानिया समारोह में प्रथम प्रधानाध्यापक देवीलाल निनामा का अभिनंदन किया गया।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें