प्रभारी मंत्री ने बारादरी निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया
प्रतापगढ़, 20 सितम्बर/प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री, संसदीय सचिव नानालाल निनामा ने कहा है कि राजस्थान में आम आदमी और हर क्षेत्र के विकास के लिए जो कुछ हुआ है, वह ऎतिहासिक कीर्तिमान ही है और इससे पहले ऎसा कभी नहीं हुआ। आज कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि सरकार से उसे कुछ नहीं मिला।
प्रभारी मंत्री नानालाल निनामा ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखण्ड क्षेत्र में बारादरी निर्माण के दो कार्यों के शिलान्यास अवसर पर यह उद्गार व्यक्त किए। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उनके साथ थे। प्रभारी मंत्री निनामा ने जैथलिया के पाण्डोरफला में वागजी पूना बावसी मन्दिर तथा मोरवानिया में महावीर हनुमान मन्दिर के पास बारादरी निर्माण का शिलान्यास किया। दोनों ही स्थानों पर हनुमानजी तथा पितरबावजी के दर्शन किए और प्रदेश की चहुंमुखी खुशहाली की कामना की।
प्रभारी मंत्री निनामा ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बताया और क्षेत्रीय विकास की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका लाभ पाकर आगे आएं और क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र और हर जरूरतमन्द के विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इस दिशा में किसी भी तरह कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। लेकिन इनका पूरा लाभ पाने के लिए जनभागीदारी बहुत जरूरी है।

क्षेत्रीय विकास के लिए प्रभारी मंत्री नानालाल निनामा का शानदार स्वागत, अभिनंदन

ग्रामीणों ने पुष्पमालाओं और साफों से
किया सम्मान, ढोल-ढमकों ने दिखाया ग्राम्य उत्सव का नज़ारा

प्रतापगढ़, 20 सितम्बर/प्रतापगढ़ जिले के दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्यवन, आंचलिक विकास के लिए विभिन्न संरचनाओं के निर्माण तथा गांव-ढांणियों तक स्कूली शिक्षा के व्यापक प्रसार को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रभारी मंत्री नानालाल निनामा का उत्साह के साथ स्वागत किया।

जगह-जगह उनका पुष्पमालाएं पहना कर तथा साफे बंधवा कर अभिनंदन किया गया। ढोल-ढमकों की गूंज के साथ उनका शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का भी स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने आम्र पल्लव तथा कदली पत्तों से तोरणद्वार बनाकर स्वागत किया।

अपने स्वागत अभिनंदन के प्रत्युत्तर में प्रभारी मंत्री नानालाल निनामा ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी मंशा क्षेत्र का तीव्रतर विकास करने की है और इस मामले में वे पूरी ताकत से जुटे हुए हैंं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top