केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने प्रतापगढ़ में राजीव आवास योजना का शिलान्यास किया
55 करोड़ की लागत से 792 आवास बनेंगे
प्रतापगढ़, 21 सितंबर
केन्द्रीय आवास एवं गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कच्ची बस्तीवासियों को उपयुक्त आवास एवं सुविधाएं मुहैया कराने की महत्त्वाकांक्षी पहल राजीव आवास योजना के अन्तर्गत आवास निर्माण गतिविधियों का आगाज शनिवार को प्रतापगढ़ से किया।
इस योजना में प्रतापगढ़ के बगवास में कच्चीबस्तीवासियों के लिए 55 करोड़ से ज्यादा की धनराशि से 792 आवासों का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही इन आवासीय बस्तियों में बुनियादी लोक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इस योजना में 75 फीसदी धनराशि केन्द्र सरकार, 10-10 फीसदी राशि राज्य सरकार एवं स्थानीय नगर परिषद का योगदान है जबकि मात्र पांच फीसदी धनराशि ही लाभार्थियों के अंशदान के रूप में ली जाएगी।
इस योजना से कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए अपना आवास होने का स्वप्न साकार होगा। शिलान्यास समारोह में कच्ची बस्ती के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री डॉ. व्यास का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा कच्ची बस्तीवासियों की ओर से इस बेहतर योजना के लिए आभार जताया।
केन्द्रीय आवास एवं गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने प्रतापगढ़ नगर परिषद की ओर से बगवास में आयोजित कार्यक्रम में भूमि पूजन किया तथा गैंती चलाई और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
शहरों को कच्ची बस्ती मुक्त बनाने की पहल
इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. गिरिजा व्यास ने इस योजना की शुरूआत गरीबों के इलाके प्रतापगढ़ से होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी और बताया कि इसमें चार लाख तक की लागत के मकान बनेंगे और इनके साथ ही आधाभूत सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य शहरों को कच्ची बस्तियों से पूरी तरह मुक्ति दिलाना है। इस योजना में कच्ची बस्तियों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए किराये पर भवन उपलब्धता की भी व्यवस्था है ताकि उनका भवन बनने तक आवास की सुविधा मिल सके। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना की मोनिटरिंग के लिए देश भर में जिला कलक्टरों के साथ समिति बनाई जाएगी। उन्होंने अफोर्डेबल हाउसिंग योजना की भी चर्चा की।
विकास में जनभागीदारी अहम्
उन्होंने राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दी और कहा कि हर आदमी और क्षेत्र के विकास का जो सुनहरा परिदृश्य सामने आया है उसे आगे जारी रखने और तीव्रतर विकास के लिए जनता को पूरी भागीदारी से आगे आना होगा। जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने अपने उद्बोधन में विभिन्न विकास योजनाओं को शीघ्र मूत्र्त रूप प्रदान करने व क्षेत्रीय विकास की चर्चा की।
डॉ. गिरिजा व्यास का आभार जताया
नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का स्वागत किया और प्रतापगढ़ को इस योजना का लाभ दिलाने में त्वरित कार्यवाही कराने के लिए आभार व्यक्त किया। डोसी ने प्रतापगढ़ शहर से संबंधित बायपास, मिनी बायपास, दो घाटियों पर ओवरब्रिज, विशाल सभागार आदि बनाने, प्राचीन बावड़ियों के उद्धार की जरूरत बतायी और इनके लिए वित्तीय मदद का आग्रह किया।
पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा ने राजीव आवास योजना को क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया और बायपास तथा पेयजल योजना को मूत्र्त रूप दिए जाने की आवश्यकता जतायी। रूडीपको के महाप्रबन्धक संजय लहरी ने राजीव आवास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आरंभ में सभापति कमलेश डोसी, उप सभापति रमेश मीणा, प्रतिपक्ष नेता उदयलाल, कृषि उपज मण्डी समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र चण्डालिया, पार्षदगणों आदि ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचन्द्र खराड़ी, उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार सहित अनेक अधिकारीगण, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुरेन्द्र बोर्दिया, समाजसेवी भानुप्रतापसिंह लता शर्मा आदि जन प्रतिनिधिगण, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें