सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर बदलें तस्वीर, बेहतर बनाएं तकदीर
प्रतापगढ़, 21 सितंबर
केन्द्रीय आवास एवं गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने प्रदेश एवं देश में हुए विकास को ऎतिहासिक बताया है और कहा है कि हर जरूरतमन्द, गरीब और गांवों के उत्थान के लिए सरकार भरपूर प्रयासों में जुटी हुई है और इनके लिए खूब योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिये आर्थिक एवं सामाजिक खुशहाली पर जोर दिया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने शनिवार को प्रतापगढ़ जिले के ग्राम्यांचलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में ग्रामीणों से यह आह्वान किया। उन्होंने झांसड़ी में आयोजित खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं के समापन समारोह में हिस्सा लिया तथा गंधेर क्षेत्र में 11 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री ने झांसड़ी में खिलाड़ियों को संबोधित किया और जीवन में खेलों को नियमित रूप से अपनाते हुए आगे बढ़ने की सीख दी। इस दौरान समाजसेवी भानुप्रतापसिंह, भागीरथ पाटीदार, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा, कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र चण्डालिया, पंचायत समिति सदस्य शेद खान, केसरसिंह मीणा सहित अनेक जन प्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने क्षेत्रीय विकास के लिए मिल-जुलकर काम करने का आह्वान ग्रामीणों से किया और कहा कि शिक्षा और जागरुकता के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीण आगे आकर पहल करें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें