अब सीबीआई करेगी नागर मामले की जांच
जयपुर।
राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के खिलाफ विवाहिता के साथ बलात्कार मामले की जांच अब सीबीआई करेगी।
यह मामला सीबीआई को सौंपे जाने के बाद नागर के सिर से गिरफ्तारी की तलवार फिलहाल हट गई है। सूत्रों ने बताया कि अब सीबीआई नए सिरे से मामले की पड़ताल शुरू करेगी। इस पूरी कार्रवाई में दो तीन दिन का और समय लग सकता है।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को तत्कालीन राज्य मंत्री बाबूलाल नागर के प्रकरण की जांच सीबीआई को देने के निर्देश दे दिए हैं। दूसरी ओर, पीडित महिला के बयान शनिवार को अदालत में दर्ज किए गए। महानगरीय मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 11 की अदालत में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत महिला ने अपना बयान दर्ज कराया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच अधिकारी ने पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को शुक्रवार को नोटिस जारी कर शनिवार को मेडिकल मुआयना करवाने के लिए उपस्थित रहने का नोटिस जारी किया था।
लेकिन जांच दल जब शनिवार को आरोपी के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पहुंचा तो नागर के नहीं मिलने के कारण मेडिकल मुआयना नहीं हो सका। प्रवक्ता ने कहा कि जांच दल ने फिर से नागर को नोटिस जारी कर रविवार को अपने सरकारी आवास पर मेडिकल मुआयने के लिए मौजूद रहने के लिए कहा है।
बाबूलाल नागर पर जयपुर की एक महिला से अपने सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर गत 11 सितम्बर को छेड़छाड़ करने तथा दुष्कर्म करने का आरोप है। अदालत के आदेश पर मामला दर्ज होने के बाद नागर ने गुरूवार को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसे राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर शुक्रवार को स्वीकार कर लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें