दो लाख लोगों की जनसभा में भीड़ जुटाने का लक्ष्य
बाड़मेर.
बाड़मेर जिले के पचपदरा में लगने रिफाइनरी को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है और रविवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी रिफाइनरी का शिलान्यास करेगी। जिला कलक्टर बाड़मेर भानूप्रकाष एटरु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को प्रातः 11ः15 बजे विशेष एयरक्राफ्ट से दिल्ली से रवाना होकर मध्यान्ह 12ः15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहँुचेगी। श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को दोपहर 12ः20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से हैलीकाॅपटर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः45 बजे पचपदरा एच.पी.सी.एल रिफाईनरी ग्राउण्ड हैलीपेड पर उतरेगी।
राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को पचपदरा में एच.पी.सी.एल रिफाईनरी कम पैट्रोकैमिकल काॅम्पलैक्स का शिलान्यास करेगी और वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के बाद आमजन सभा को संबोधित किया जाएगा। श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को ही दोपहर 1ः45 बजे पचपदरा से हैलीकाॅपटर द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
जिसको लेकर सैकड़ों कांग्रेसी नेता पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए है। बाड़मेर जिले के पचपदरा में रविवार को प्रस्तावित रिफाइनरी का शिलान्यास व कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा होगी। कांग्रेस ने सभा में दो लाख से अधिक लोगों की सहभागिता का लक्ष्य तय किया है। वहीं आम सभा में के लिए विशेष डेम तैयार किए गए है। वहीं आठ बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, ताकि जनसभा में बैठे सभी लोग सोनिया गांधी का भाषण आराम से सुन सके। इसके अलावा शिलान्यास स्थल के नजदीक दो कॉम्फ्रेंस रूम तैयार किए है। इस सभा में सोनिया गांधी के अलावा पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत, राष्ट्रीय सचिव अशोक तंवर, सीपी जोशी, सचिन पायलट, नमो नारायण मीणा सहित राजस्थान के मंत्री, विधायक इस समारोह में शिरकत करेंगे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें