प्रदेश के कर्मचारियों का डीए 10 फीसदी बढ़ा 
जयपुर। 
केन्द्र के बाद राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनर्स और वर्कचार्ज कर्मियों का महंगाई भत्ता (डीए) 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
अब उन्हें मूल वेतन पर 90 प्रतिशत डीए मिलेगा। अब तक यह 80 प्रतिशत था। शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने भी अपना डीए 80 से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया था।
राज्य में पहली बार 10 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है, इससे पहले अधिकतम 7 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था।
वित्त विभाग के आदेशानुसार बढ़ा हुआ डीए एक जुलाई-2013 से लागू किया गया है, लेकिन जुलाई और अगस्त के महीनों के डीए को कर्मचारियों के प्रावधायी निधि कोष में जमा कराया जाएगा।
इसके बाद सितंबर के वेतन में बढ़ा हुआ डीए नकद मिलेगा। जिन कार्मिकों की नियुक्ति एक जनवरी-2004 के बाद हुई हैं, उन्हें जुलाई-अगस्त का बढ़ा हुआ डीए नकद रूपए से मिलेगा।
कितनी बढ़ोतरी हुई मेरे वेतन में...
एक आम सरकारी कर्मचारी का मूल वेतन यदि 10,000 रूपए प्रतिमाह है, तो उसके वेतन में एक हजार रूपए बढ़ गए हैं। 90 प्रतिशत डीए के साथ उसे 19,000 रूपए प्रतिमाह का भुगतान होगा। इसी तरह अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 20,000 रूपए है, तो उसके वेतन में 2000 रूपए की बढ़ोतरी हुई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top