दादा गुरूदेव का महापूजन सम्पन्न
बाड़मेर 20 सितम्बर।
कुषल दर्षन मित्र मण्डल की ओर से पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय दादा जिनचन्द्रसूरीष्वर की चैथी षताब्दी वर्ष के उपलक्ष में बाड़मेर से ब्रहमसर एक दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया। मण्डल के कपिल मालू ने बताया कि षताब्दी वर्ष के उपलक्ष में बाड़मेर,लोन्द्रवा व ब्रहमसर तीर्थ दर्षन कराया गया। मालू ने बताया कि संघ बाड़मेर से रवाना होकर लोन्द्रवा पहुंचा जहां पाष्र्व नाथ दादा के दर्षन कर पूजा अर्चना की गई। संघ लोन्दवा से ब्रहमसर पहुंचा जहां दादा गुरूदेव की बडी पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारो के साथ बाड़मेर के कलाकरो ने भजनो की षानदार प्रस्तुतियां दी। जिसमें भक्तो जमकर झुमे। महापूजन के बाद महाआरती का आयेाजन किया गया ओर षाम को तीर्थकर विमलनाथ भगवान ओर दादा गूरूदेव की आंगी रचाई गई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top