मोहनजी का क्रेसर क्षेत्र का नाम यथावत् रखने की मांग

बाड़मेर 
युवा भाजपा नेता अनवरसिंह बन्धड़ा, रघुवीरसिंह तामलोर, रमेशसिंह इन्दा, राजूसिंह सोढा एवं तुषार राजपुरोहित ने नगर परिषद् आयुक्त को प्रार्थना-पत्र देकर मोहनजी का क्रेसर क्षेत्र का नाम यथावत् रखने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र को मोहनजी का क्रेसर के नाम से ही जाना जाता रहा है। उन्होनें कहा कि कुछ शरारती व असामाजिक तत्व क्षेत्र का नाम बदलकर आदर्श अशोक नगर रखना चाहते हैं।
बन्धड़ा ने कहा कि इस तरह से गलत परम्परा पड़ेगी और हर गली मौहल्ले का नाम कुछ वर्षों के अन्तराल में बदलता चला जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top