आयुष चिकित्सक एवं कम्पांउडर रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
बाडमेर जिले के समस्त आयुष चिकित्सक एवं कम्पांउडर सोमवार को एक दिन के सामूहिक अवकाष पर रहेंगे। उनका ये विरोध प्रदर्षन राज्य सरकार के विरुध है क्यों कि नियमित भर्तियों को लेकर राज्य सरकार लापरवाही कर रही है जिसके चलते बडी संख्या में आयुष चिकित्सक एवं कम्पांउडर नियमित नहीं हो पा रहे हैं। आचार सेहिता के करीब होने से आयुष चिकित्सक एवं कम्पांउडर अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें