विजेता रूके नहीं,आगे बढ़ें : मानवेन्द्र
बाड़मेर। 
विजेता बनने वाले यहीं नहीं रूके बल्कि आगे बढ़ें। निरंतर सफलता के झण्डे गाड़ते हुए देश व राज्य का नाम रोशन करें। यह बात पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने अठावनवीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद से कही। 
पूर्व सांसद ने कहा कि हमें बालिकाओं को अधिक अवसर देने की जरूरत है। इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि जिन्होंने सफलता के लिए प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। निरंतर प्रयास से सफलता संभव है। विशिष्ट अतिथि केयर्नइण्डिया के डिप्टी मैनेजर अयोध्याप्रसाद गौड़ ने कहा कि खो-खो सहित सभी स्थानीय खेलों की शुरूआत महाराष्ट्र से लोकमान्य बाल गंगाधर राव तिलक ने की थी। उन्होंने सामाजिक समरसता के वृहद उद्देश्य से खेल शुरू किए।
केयर्न इण्डिया की जनरल मैनेजर रितु झिंगोन ने कहा कि बाड़मेर में राज्य स्तरीय आयोजन खुशी देने वाला है। पूर्वविधायक डॉ. जालमसिंह रावलोत ने कहा कि यहां की प्रतिभाओं में दम है। आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीराज दवे ने अतिथियों व भामाशाहों का आभार जताया। 
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सवाईसिंह राठौड़ ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि छात्रा वर्ग में प्रथम भीलवाड़ा, द्वितीय हनुमानगढ़ व तृतीय बाड़मेर एवं छात्र वर्गमें प्रथम हनुमानगढ़, द्वितीय भीलवाड़ा, तृतीय बाड़मेर रहा। कार्यक्रम में रावत त्रिभुवनसिंह, जोगेन्द्रसिंह चौहान, महावीरसिंह चूली, रामसिंह बोथिया सहित कई जने शरीक हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया। भीमाराम चौधरी ने आभार जताया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top