लेपटाप मिलने से मीडिया प्रतिनिधि त्वरित गति से समाचार सम्प्रेषण करेंगे- जिला कलक्टर
जैसलमेर , 18 सितम्बर/
मुख्यमंत्री बजट घोषणा में अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटाॅप की योजना के तहत जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जैसलमेर जिले के 9 अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटाॅप प्रदान किये।
जिला कलक्टर मीना ने लेपटाॅप प्राप्त करने वाले सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों को अपनी और से बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए बजट घोषणा में लेपटाॅप प्रदान करने की घोषणा की थी उसकी आज क्रियान्विति हो रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिए वर्तमान सरकार ने जो यह पहल की है वह वास्तव में अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि लेपटाॅप मिलने से मीडिया प्रतिनिधि और अधिक त्वरित गति से समाचारों को सम्प्रेषण कर सकेंगे। उन्होंने अधिस्वीकृत पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे लेपटाॅप का पूरा उपयोग करे।
जिला कलक्टर ने जिले के अधिस्वीकृत पत्रकार श्याम सुन्दर डावाणी, विमल शर्मा, विमल भाटिया, बनारसी लाल व्यास, शदर व्यास, सुरेष हर्ष, शान्ति लाल बोहरा, स्वतंत्र पत्रकार प्रेम जगाणी, जयनारायण भाटिया को लेपटाॅप प्रदान किये।
वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुन्दर डावाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए लेपटाॅप की बजट घोषणा की थी जो वास्तव में अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिए राज्य सरकार सदैव प्रयासरत् है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से पत्रकारों का मनोबल बढता है वही उन्हें इस संचार क्रान्ति में लेपटाॅप मिलने से सामाचार सम्प्रेषण में तीव्रता भी बढती है। उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना की सराहना की एवं सरकार के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वतंत्र पत्रकार प्रेम जगाणी ने कहा कि मीडियां सदैव ही सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुचाने में अपनी अनुकरणीय भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटाॅप का जो तोहफा दिया है वह एक कल्याणकारी सरकार का परिचायक है।
लेपटाॅप वितरण समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, कोषाधिकारी रष्मि बिस्सा के साथ ही मीडियां प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सहायक जन सम्पर्क अधिकारी ईष्वर दान कविया ने सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटाॅप के लिए बधाई दी वही जिला कलक्टर एवं सभी मीडियां प्रतिनिधियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें