रिफाइनरी की महारैली में जुटी कांग्रेस
बाड़मेर। 
राजस्थान की पहली रिफाइनरी का शिलान्यास 22 सितंबर को पचपदरा में होगा और कांग्रेस इसकी तैयारी में जी जान से जुट गई है। रिफाइनरी के दिन होने वाली रैली के लिए चार लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।
रिफाइनरी की महारैली में जुटी कांग्रेसप्रदेश और केन्द्र के सैकड़ों नेता इस शिलान्यास के साक्षी होंगे। बुधवार से पचपदरा में प्रदेश स्तरीय नेताओं का पचपदरा में जमावड़ा शुरू हो जाएगा।गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान के पचपदरा पहुंचने का कार्यक्रम बन रहा है। 
रिफाइनरी के साथ होने वाली रैली का आयोजन कांग्रेस संगठन की ओर से हो रहा है। इसकी तैयारियों में पूरे प्रदेश के संगठन को जोड़ दिया गया है। चार लाख की भीड़ इस रैली में जुटाने के निर्देश दिए गए है। बाड़मेर में सांसद हरीश चौधरी को मुख्य जिम्मेवारी दी गई है और कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहखां पचपदरा में ही है। जिले के मंत्रियों और विधायकों को गांव गांव पहुंचकर लोगों को आमंत्रित करने की जिम्मेवारी दे दी गई है। जोधपुर संभाग से करीब पंद्रह सौ बसों रैली में पहुंचेगी। जोधपुर से रिफाइनरी स्थल सौ किलोमीटर की दूरी पर है, इसलिए जोधपुर जिले को भी ज्यादा लोग लाने होंगे। 

बड़े नेता आएंगे
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोयली के साथ प्रभारी महासचिव गुरूदास कामत, सहसचिव व प्रभारी अशोक तंवर, इरशाद बेग, केन्द्रीय मंत्री सी पी जोशी, शीशराम ओला, सचिव पायलट, भंवर जितेन्द्रसिंह, नमोनारायण मीणा पचपदरा पहुंचेंगे।

प्रदेश के सारे मंत्रियों की संभावना
प्रदेश के सभी मंत्रियों को रिफाइनरी के अवसर पर बाड़मेर आने की उम्मीद है। मारवाड़ संभाग के सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि आएंगे। 

आयोजन की तैयारियां तेज
यह प्रदेश की बड़ी उपलब्घि है। रैली में अधिकाधिक लोग पहुंचेंगे। संगठन ने जिम्मेवारी तय कर दी है। चार लाख का लक्ष्य है।
- फतेहखां, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

सफलतम रैली होगी- 
रिफाइनरी राजस्थान का बड़ा सपना हैजो साकार हो रहा है।इस सफलता की सफलतम रैली का प्रयास सभी मिलकर कर रहे हैं।
- हरीश चौधरी, सांसद

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top