मतदाता  ने जागरूकता का संकल्प लिया
बाड़मेर।  
बाड़मेर जिले के धोरीमना ब्लांक के डेयरी से जुड़े 16 से अधिक गांव के ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया यह संकल्प  भारत सरकार के डीएफपी बाड़मेर द्वारा निर्वाचन विभाग, श्योर संस्था, नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से जाट चेरिस्टेबल टस्ट संस्था में मतदाता जागरूकता के तहत लिया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यक्रर्ता हनुमान चैधरी ने बताया कि मतदान का महत्व हैं इसलिऐं मतदान सभी को करने की आवश्यकता बतायी। कार्यक्रम को सम्बोधित करती सामाजिक कार्यक्रर्ता सुश्री लता कच्छवाह ने बताया कि महिलाओं का मतदाता पहचान पत्र एवं मतदान में भागीदारी दूसरो की अपेक्षा हमेशा कम रहती हैं परन्तु अब महिलाऐं जागरूक हो गयी हैं उन्हे अब मतदान में पिदे नहीं रहने का संकल्प देने की अपील की । कार्यक्रम को मालाराम गोदारा सम्बोधित करते बताया कि सभी को मतदान का अधिकार प्राप्त हैं उसका उपयोग अवश्य करना चाहिऐं उन्होने ई0वी0एम0 मशीन से मतदान करने के तरीको की भी जानकारी प्रदान की इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी प्रदान की ं

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top