25 टन चीनी बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) से ट्रक नं0RJ
07 GA 8304 8304 में 500 कट्टों में 25 टन चीनी भरकर ले जा रहे ट्रक मालिक व ट्रक ड्राइवर की नियत खराब होने तथा अमानत में खयानत करने के षड़्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए सिवाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जि
ला जालोर के कोरी धवेचा गांव से चोरी कर छिपाई गई 25 टन शक्कर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
ला जालोर के कोरी धवेचा गांव से चोरी कर छिपाई गई 25 टन शक्कर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम के अनुसार भूंका भगतसिंह निवासी हिन्दाल खां पुत्र अदरीम खां तथा निजाम खां पुत्र इनायत खां जाति मुसलमान कोल्हापुर से ट्रक में चीनी भरकर सीकर ले जा रहे थे। रास्ते में दोनों ने षड़्यंत्र रचकर कोरी धवेचा निवासी शकूर खां पुत्र मूसे खां व अयूब खां पुत्र युसुफ खां के साथ मिलकर 25 टन चीनी के 500 कट्टे कोरी धवेचा जिला जालोर के सामुदायिक सभा भवन में छिपा दिए तथा हिन्दाल खां व निजाम खां खाली ट्रक लेकर कुसीप गांव की सरहद में आकर रूक गये।
प्रारम्भिक तौर पर दोनों ने पुलिस के सामने बनावटी कहानी बयान करते हुए बताया कि 22.09.13 की रात्री में करीब दो बजे बालोतरा सिवाना फांटा पर एक जीप में दो अज्ञात व्यक्तियों ने हमारी ट्रक के आगे जीप को आड़ी लगाकर रूकवा दिया तथा हाॅकी से गाड़ी के काॅंच पर मारी तथा दोनों ने जबरदस्ती कुछ नशीला पदार्थ पिलाया जिससे दोनों बेहोश हो गए। बेहोश होने के बाद अज्ञात व्यक्ति 500 कट्टे चीनी व 20,000/- रूपये लूट कर ले गये।
कहानी संदेह जनक लगने पर पुलिस ने सीकर व कोल्हापुर में चीनी के असली मालिक व ट्रांसपोर्ट से सम्पर्क किया तथा दोनों से गहन पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ से षड़्यंत्र का खुलाशा हो गया। चीनी के मालिक हरि प्रसाद अग्रवाल निवासी सीकर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर हिन्दाल खां व निजाम खां को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों की इत्तला पर पुलिस ने कोरी धवेचा जिला जालोर से छिपाकर रखी 25 टन चीनी बरामद कर ली।
गिरफ्तार आरोपियों को कल न्यायालय मे पेश किया जायेगा। चीनी के इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में गहनता से पूछताछ जारी हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें