कलक्टर मीना ने फीता काट कर किया प्रदर्षनी का विघिवत् उद्घाटन
रामदेवरा ,07 सितम्बर/पष्चिम अंचल के सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला के अवसर पर भादवा शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में शनिवार 07 सितम्बर को मेला मैदान में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा लगाई गई राजस्थान विकास प्रदर्षनी का जैसलमेर के जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने फीता काट कर विधिवत् उद्घाटन किया।
इसी प्रकार मेला अवसर पर भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय की बाड़मेर, जैसलमेर एवं बीकानेर इकाई द्वारा आयोजित की गई प्रदर्षनी का जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर हेमन्त शर्मा ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
प्रदर्षनी उद्घाटन समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ,सरपंच रामदेवरा भोंमाराम मेघवाल , मेलाधिकारी रामदेवरा एवं उपखंड अधिकारी पोकरण सी.एम.वर्मा, उप अधीक्षक पुलिस कल्याणमल बंजारा , तहसीलदार बद्रीनारायण विष्नोई , विकास अघिकारी छोगाराम विष्नोई के साथ ही क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय के जैसलमेर नरेष कुमार , बाड़मेर नरेन्द्र कुमार तनसुखानी एवं बीकानेर थानाराम तथा अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।
सहायक जन सम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया ने बताया कि मेले के दौरान मेल मैदान में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर , क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी कार्यालय जैसलमेर ,बाड़मेर तथा बीकानेर , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ,उपभोक्ता क्लब आदि विभागों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विविध जनकल्याणकारी एवं विकासोन्मुखी योजनाओं से संबंधित आकर्षक प्रदर्षनियां लगाई गई है। जिला कलक्टर मीना एवं पुलिस अधीक्षक शर्मा तथा अन्य पदाधिकारीगण ने बड़ी रुचि के साथ प्रदर्षनी में प्रदर्षित रंगीन छायाचित्रों, पोस्टर्स ,बैनर्स , पैनल्स व चाटर््स इत्यादि का सुक्ष्मता से अवलोकन किया।
कविया ने बताया कि इस प्रदर्षनी मे वर्तमान सरकार की अर्जित उपलब्धियों, विभिन्न जन कल्याणकारी लाभदायी योजनाओं , मुख्यमंत्री की जैसलमेर जिले की यात्रा , प्रमुख पर्यटनीय स्थलों , मरुमेला -2013 तथा अन्य महत्वपूर्ण गतिविविधियों से संबंधित छायाचित्र प्रदर्षित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी प्रदर्षनियाँ आगामी 16 सितम्बर तक मेलावधि के लिए मेलार्थियों के लिये निःषुल्क खुली रहेगी। इस विकास प्रदर्षनी को मेले में आने वाले दर्षनार्थी बड़ी रौचकता के साथ देख रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top