शिव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
जोधपुर। 
नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में जेल में बद आसाराम के मुख्य सेवादार शिव को पुलिस ने शनिवार दोपहर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 
गुरू के बाद चेला भी पहुंचा सलाखों के पीछेपुलिस ने 2 सितंबर को शिव को गिरफ्तार किया था, तब से वह रिमांड पर चल रहा था। तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे आज मजिस्ट्रेट के घर पेश किया था। पुलिस पूछताछ में उसने कई रोचक खुलासे किए। उसने बताया कि आसाराम अकेले में विदेशी महिलाओं से मिलते थे।

आसाराम पर कसा एक और शिकंजा, अधिकारियों ने घेरा आश्रम, कार्रवाई शुरू
इंदौर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल की हवा खा रहे आसाराम के आश्रम पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह अफसरों का दल लीज पर दी गई जमीन की नपती करने पहुंचा।
आसाराम बापू को गुरूकुल आश्रम के लिए सरकार ने लिंबोदी और बिलावली गांव में जमीनें एक रूपए लीज पर दी थीं। बापू ने सरकार से मिली जमीन के अलावा अन्य कब्जा कर रखा है। इसकी शिकायत करीब आठ साल पहले जिला प्रशासन को की गई थी जिसमें यह भी बताया गया कि आश्रम की आड़ में आसाराम सरकार को चूना लगाने का काम भी कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

अब जब आसाराम युवती के साथ हरकत करने में उलझे और जेल की हवा खा रहे हैं तो प्रशासन जाग गया है। कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने एसडीओ विजय अग्रवाल, तहसीलदार पूर्णिमा सिंगी और एसएलआर राकेश शर्मा का संयुक्त दल बनाया और जांच का जिम्मा सौंपा। यह दल आरआई व पटवारियों को लेकर आज मौके पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी।

अपने कर्मो की सजा भूगत रहे आसाराम : बाबू लाल
अपने बड़बोलेपन के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने इस बार आसाराम पर हमला बोला। उन्होंने दुष्कर्म के कथित आरोपी आसाराम को संत ही मानने से इनकार कर दिया। आसाराम पर निशाना साधते हुए गौर ने सरकार के ही दूसरे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को आईना दिखा दिया। 

गौर ने कहा, आसाराम किसी हालत में संत नहीं हैं। वे महज एक प्रवचनकार है, जिनका ऎसा ही चरित्र होता है। उनके इस बयान ने विजयवर्गीय के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं जो आसाराम के बचाव में लगेे हुए थे।

शुक्रवार को इंदौर प्रवास पर आए गौर से जब पूछा गया कि क्या भाजपा आसाराम का बचाव कर रही है, तो उन्होंने कहा, कोई बचाव नहीं कर रहा। जब गौर यह बात कह रहे थे, तब वहां मौजूद विजयवर्गीय के खास पार्षद चंदू शिंदे का चेहरा देखने लायक था। 

आपको याद दिला दें कि, जब आसाराम की गिरफ्तारी की कवायद चल रही थी, तब शिंदे ने भी यह कहते हुए आश्रम में दस्तक दी थी कि आसाराम को फंसाया जा रहा है। उस समय शिंदे के साथ भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी साथ में थे। रमेश मेंदोला भाजपा में कैलाश के सबसे नजदीकी माने जाते हैं।

मंत्री के खिलाफ पर्चा

इस बीच, शहर में एक पर्चा चर्चा का विषय बना, जिसमें मंत्री विजयवर्गीय पर आसाराम का बचाव करने पर अंगुली उठाई है। साथ में मंत्री की करतूतों का भी खुलासा है। परचे में कहा गया है कि अगर विजयवर्गीय ऎसे लोगों का बचाव कर रहे हैं, तो हमसे वोट मांगने क्यों आते हैं?

बाप के बाद बेटे पर भी लगे आरोप, धोखे से करवाई थी शादी

आसाराम के बाद अब उनके बेटे नारायण साई के खिलाफ इंदौर में परिवाद दायर हुआ है। एक महिला ने नारायण साई पर अपने भक्त से धोखे से उसकी शादी करवाने का आरोप लगाया है। महिला के वकील एमए शेख ने बताया, नारायण साई ने 2004 में पीडिता की शादी अपने भक्त ईश्वर वाधवानी से यह कहकर करवाई थी, वह तलाकशुदा है, बाद में पीडिता को पता चला वह शादीशुदा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top