राहुल हों अगले प्रधानमंत्री: पीएम 
नई दिल्ली। 
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के रूप में एक आदर्श उम्मीदवार होंगे। उनके नेतृत्व में काम करने में मुझे किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस वक्तव्य से ऎसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अगली बार प्रधानमंत्री बनने के मूड में नहीं हैं। शनिवार को रूस से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते समय उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री के लिए एक आदर्श उम्मीदवार होंगे।
हालांकि उन्होंने अभी अपने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा। मुझे राहुल के नेतृत्व को स्वीकारने में कोई परेशानी नहीं होगी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top